ETV Bharat / bharat

अफ्रीकी शेर के बाड़े में घुसा युवक, देखिए चौंकाने वाला वीडियो - man in lion enclosure

हैदराबाद के चिड़ियाघर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक शेर के लिए बने बाड़े के अंदर जा पहुंचा. समय रहते जू के कर्मचारियों ने युवक की गतिविधि देखी और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

अफ्रीकी शेर के बाड़े में घुसा युवक,
अफ्रीकी शेर के बाड़े में घुसा युवक,
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 10:32 PM IST

हैदराबाद : अफ्रीकी शेर (african lion) के बाड़े के पास पहुंचने के बाद एक युवक ने हैदराबाद में हड़कंप मचा दिया. शेर के बाड़े में घुसा युवक अपनी जान बचाने के लिए पास की चट्टानों पर चढ़ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाड़े में घुसे युवक के शेर ने देखा और उसे पकड़ने की कोशिश भी की. आगंतुकों की चीख-पुकार को नजरअंदाज करते हुए युवक चट्टान पर चढ़ गया. शेर ने युवक पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन युवक बाल-बाल बच गया. आगंतुकों के चिल्लाने पर शेर थोड़ा पीछे हट गया. चिड़ियाघर के केयर टेकर ने भी शेर को डायवर्ट करने की कोशिश की.

अफ्रीकी शेर के बाड़े में घुसा युवक, देखिए चौंकाने वाला वीडियो

जू (zoo) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की और फिर युवक को पुलिस को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें- मोदी-योगी की तस्वीर के बाद संगठन ने भी लगाया जोर, यूपी चुनाव में हर ओर रहेगा योगी-योगी का शोर

पुलिस ने युवक की पहचान हैदराबाद के केसर इलाके के साई कुमार (sai kumar) के रूप में की है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि युवक ने कुछ महीने पहले अपने माता-पिता को खोया है. इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. युवक असामान्य तरीके से सड़कों पर चलता रहता है.

पुलिस ने साई कुमार के रिश्तेदारों का विवरण जुटाने के बाद उसे केसरा ले जाकर परिजनों को सौंप दिया.

हैदराबाद : अफ्रीकी शेर (african lion) के बाड़े के पास पहुंचने के बाद एक युवक ने हैदराबाद में हड़कंप मचा दिया. शेर के बाड़े में घुसा युवक अपनी जान बचाने के लिए पास की चट्टानों पर चढ़ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाड़े में घुसे युवक के शेर ने देखा और उसे पकड़ने की कोशिश भी की. आगंतुकों की चीख-पुकार को नजरअंदाज करते हुए युवक चट्टान पर चढ़ गया. शेर ने युवक पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन युवक बाल-बाल बच गया. आगंतुकों के चिल्लाने पर शेर थोड़ा पीछे हट गया. चिड़ियाघर के केयर टेकर ने भी शेर को डायवर्ट करने की कोशिश की.

अफ्रीकी शेर के बाड़े में घुसा युवक, देखिए चौंकाने वाला वीडियो

जू (zoo) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की और फिर युवक को पुलिस को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें- मोदी-योगी की तस्वीर के बाद संगठन ने भी लगाया जोर, यूपी चुनाव में हर ओर रहेगा योगी-योगी का शोर

पुलिस ने युवक की पहचान हैदराबाद के केसर इलाके के साई कुमार (sai kumar) के रूप में की है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि युवक ने कुछ महीने पहले अपने माता-पिता को खोया है. इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. युवक असामान्य तरीके से सड़कों पर चलता रहता है.

पुलिस ने साई कुमार के रिश्तेदारों का विवरण जुटाने के बाद उसे केसरा ले जाकर परिजनों को सौंप दिया.

Last Updated : Nov 24, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.