ETV Bharat / bharat

होली के दिन डांस के दौरान नशे में धुत युवक ने खुद को मारा चाकू, मौत - डांस के दौरान युवक ने खुद को मारा चाकू

देशभर में जहां होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, वहीं दूसरी तरफ नशे और हादसों ने कुछ लोगों की जिंदगी छीन ली. होली का जश्न कई परिवारों के लिए मातम में बदल गया. भोपाल से नर्मदापुरम जा रहे दो युवकों की हादसे में मौत हो गई. वहीं, इंदौर में नशे में धुत एक युवक ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

डांस के दौरान युवक ने खुद को मारा चाकू
डांस के दौरान युवक ने खुद को मारा चाकू
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 5:16 PM IST

भोपाल : होली के दिन मध्य प्रदेश में कई अप्रिय घटनाएं हुईं. इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में होली का जश्न मनाने के दौरान एक युवक ने खुद को चाकू मार लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जानकारी के अनुसार, होली जश्न के दौरान गोपाल दर्जी नाम का एक युवक डीजे के सामने चाकू लेकर डांस कर रहा था. वायरल वीडियो में युवक नाचते-नाचते अपने सीने पर चाकू से वार करने लगा. इसके बाद परिवार के लोग घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत होकर डांस कर रहा था.

हादसे में दो युवकों की मौत
वहीं, नर्मदापुरम जिले में केसला-बैतूल नेशनल हाईवे पर बाइक से जा रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए. दोनों युवक भोपाल से एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. तभी जमुनिया नाले के पास एक चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पुल के नीचे गिर गई और दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों युवक सारणी थाना क्षेत्र के निवासी थे. परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस को संदेह है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे.

150 से ज्यादा घायल पहुंचे अस्पताल
वहीं, होली के दिन जबलपुर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. इसके बावजूद आपसी लड़ाई-झगड़े और मारपीट के केस में कोई कमी नहीं आई. जबलपुर में होली के दिन 150 से ज्यादा घायल जिला अस्पताल पहुंचे.

यह भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में खेली गई भस्म होली, होली के गीतों की रही धूम

भोपाल : होली के दिन मध्य प्रदेश में कई अप्रिय घटनाएं हुईं. इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में होली का जश्न मनाने के दौरान एक युवक ने खुद को चाकू मार लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जानकारी के अनुसार, होली जश्न के दौरान गोपाल दर्जी नाम का एक युवक डीजे के सामने चाकू लेकर डांस कर रहा था. वायरल वीडियो में युवक नाचते-नाचते अपने सीने पर चाकू से वार करने लगा. इसके बाद परिवार के लोग घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत होकर डांस कर रहा था.

हादसे में दो युवकों की मौत
वहीं, नर्मदापुरम जिले में केसला-बैतूल नेशनल हाईवे पर बाइक से जा रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए. दोनों युवक भोपाल से एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. तभी जमुनिया नाले के पास एक चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पुल के नीचे गिर गई और दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों युवक सारणी थाना क्षेत्र के निवासी थे. परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस को संदेह है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे.

150 से ज्यादा घायल पहुंचे अस्पताल
वहीं, होली के दिन जबलपुर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. इसके बावजूद आपसी लड़ाई-झगड़े और मारपीट के केस में कोई कमी नहीं आई. जबलपुर में होली के दिन 150 से ज्यादा घायल जिला अस्पताल पहुंचे.

यह भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में खेली गई भस्म होली, होली के गीतों की रही धूम

Last Updated : Mar 19, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.