ETV Bharat / bharat

Delhi Road Rage Case: कार ने बाइक सवार को 500 मीटर तक घसीटा, एक की मौत, दूसरा घायल - कार और बाइक की भीषण टक्कर

सेंट्रल दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर बीती रात एक कार चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद उसे करीब 500 मीटर तक घसीटकर ले गया. इसमें उस युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक इसमें घायल हो गया.

delhi news
दिल्ली में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:32 AM IST

Updated : May 1, 2023, 11:08 AM IST

नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग में एक कार और बाइक की भीषण टक्कर का मामला सामने आया है. वहीं इस एक्सीडेंट में एक 30 वर्षीय युवक दीपांशु वर्मा की मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय मुकुल वर्मा इसमें घायल हो गए हैं. वहीं घायल मुकुंद वर्मा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी कार भी जब्त कर लिया गया है. चालक का नाम हरनीत सिंह चावला है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग की है. यह घटना देर रात की बताई जा रही है, जहां पर एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार कार के बोनट पर गिर गया और आरोपी ड्राइवर युवक को करीब 500 मीटर तक घसीटता रहा. वहीं मृतक दीपांशु गांधी नगर के धरमपुरा एक्सटेंशन में रहता था, जबकि घायल मुकुल वर्मा दिल्ली के चंदन नगर में रहता है.

ये भी पढे़ंः International Labour Day: अपने अधिकारों से आज भी अनजान हैं दिल्ली के श्रमिक, जानें मजदूर दिवस के बारे में

पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार देर रात हुई. इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले इसी साल एक जनवरी की रात दिल्ली के कंझावला इलाके में स्कूटी सवार अंजलि को एक कार ने पहले टक्कर मारी, फिर उसे 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में कार सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 9वां दिन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग में एक कार और बाइक की भीषण टक्कर का मामला सामने आया है. वहीं इस एक्सीडेंट में एक 30 वर्षीय युवक दीपांशु वर्मा की मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय मुकुल वर्मा इसमें घायल हो गए हैं. वहीं घायल मुकुंद वर्मा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी कार भी जब्त कर लिया गया है. चालक का नाम हरनीत सिंह चावला है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग की है. यह घटना देर रात की बताई जा रही है, जहां पर एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार कार के बोनट पर गिर गया और आरोपी ड्राइवर युवक को करीब 500 मीटर तक घसीटता रहा. वहीं मृतक दीपांशु गांधी नगर के धरमपुरा एक्सटेंशन में रहता था, जबकि घायल मुकुल वर्मा दिल्ली के चंदन नगर में रहता है.

ये भी पढे़ंः International Labour Day: अपने अधिकारों से आज भी अनजान हैं दिल्ली के श्रमिक, जानें मजदूर दिवस के बारे में

पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार देर रात हुई. इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले इसी साल एक जनवरी की रात दिल्ली के कंझावला इलाके में स्कूटी सवार अंजलि को एक कार ने पहले टक्कर मारी, फिर उसे 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में कार सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 9वां दिन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Last Updated : May 1, 2023, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.