ETV Bharat / bharat

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने वाली लड़की से बदला लेने के लिए गिफ्ट किया भांग का पैकेट - man arrested who gave marijuana to telangana girl after she refused his love proposal

एक अजीब मामला सामने आया है. एक युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज होकर ऐसा कदम उठाया कि आप चौंक जाएंगे. उसने लड़की को गिफ्ट में मारिजुआना (भांग) का पैकेट दे दिया. तेलंगाना पुलिस ने आरोपी युवक को तीन साल बाद गिरफ्तार किया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

गिफ्ट
गिफ्ट
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 6:04 PM IST

हैदराबाद : प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज होकर कोई ऐसा कदम उठाएगा सोचा नहीं जा सकता, लेकिन ये सच है. एक युवक ने लड़की से बदला लेने के लिए उसे ड्रग तस्करी में फंसाने की कोशिश की. उसे मारिजुआना (भांग) का पैकेट गिफ्ट में दे दिया.

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में एक निजी कंपनी में डेटा एंट्री का काम करने वाले विनय कुमार (25) को उसी इलाके की एक लड़की से प्यार हो गया. एक दिन उसने प्यार का इजहार किया, लेकिन लड़की ने प्रस्ताव ठुकरा दिया. इससे नाराज विनय उससे बदला लेना चाहता था.

प्यार और बदले की अजीब दास्तां
पेशे से इवेंट मैनेजर लड़की 31 मई 2018 को अपने दो दोस्तों के साथ शिरडीसाई एक्सप्रेस ट्रेन से सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई. विनय को इसका पता चला तो वह भी रेलवे स्टेशन पहुंच गया. उसने उस लड़की को दोस्ती की निशानी के तौर पर तोहफा दिया. लड़की ने विनय पर विश्वास किया और उससे वह उपहार ले लिया. लड़की को यह नहीं पता था कि उपहारों के पैकट में 3 किलो मारिजुआना है. वह पैकेट लेकर ट्रेन में चढ़ गई.

इसके बाद विनय ने रेलवे पुलिस को सूचना दी कि एक लड़की अपने साथ भांग लेकर ट्रेन में सफर कर रही है. सिकंदराबाद रेलवे पुलिस (तेलंगाना) ने लड़की की तलाशी ली तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ. लड़की ने सफाई भी दी कि उसे ये पैकेट विनय ने गिफ्ट में दिया था. उसने पुलिस को विनय के बारे में सब कुछ बता दिया है. पुलिस ने गहन जांच के बाद पुष्टि की कि इस भांग के पीछे का मास्टरमाइंड विनय था.

ऐसे पकड़ में आया आरोपी
तेलंगाना पुलिस ने लड़की को छोड़ दिया और विनय पर केस दर्ज किया. विनय तब से फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार विनय के ठिकाने के बारे में जानने के बाद पुलिस ने उसे फोन किया और कहा कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था और बस उस घटना के बारे में बात करनी है इसलिए थाने आ जाए. विनय थाने पहुंचा तो कुछ देर पूछताछ की. विनय ने भांग देना स्वीकार किया. पुलिस ने विनय को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है.

पढ़ें- कोविड की जटिलताओं को बढ़ा सकती है भांग के नशे की आदत: शोध

हैदराबाद : प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज होकर कोई ऐसा कदम उठाएगा सोचा नहीं जा सकता, लेकिन ये सच है. एक युवक ने लड़की से बदला लेने के लिए उसे ड्रग तस्करी में फंसाने की कोशिश की. उसे मारिजुआना (भांग) का पैकेट गिफ्ट में दे दिया.

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में एक निजी कंपनी में डेटा एंट्री का काम करने वाले विनय कुमार (25) को उसी इलाके की एक लड़की से प्यार हो गया. एक दिन उसने प्यार का इजहार किया, लेकिन लड़की ने प्रस्ताव ठुकरा दिया. इससे नाराज विनय उससे बदला लेना चाहता था.

प्यार और बदले की अजीब दास्तां
पेशे से इवेंट मैनेजर लड़की 31 मई 2018 को अपने दो दोस्तों के साथ शिरडीसाई एक्सप्रेस ट्रेन से सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई. विनय को इसका पता चला तो वह भी रेलवे स्टेशन पहुंच गया. उसने उस लड़की को दोस्ती की निशानी के तौर पर तोहफा दिया. लड़की ने विनय पर विश्वास किया और उससे वह उपहार ले लिया. लड़की को यह नहीं पता था कि उपहारों के पैकट में 3 किलो मारिजुआना है. वह पैकेट लेकर ट्रेन में चढ़ गई.

इसके बाद विनय ने रेलवे पुलिस को सूचना दी कि एक लड़की अपने साथ भांग लेकर ट्रेन में सफर कर रही है. सिकंदराबाद रेलवे पुलिस (तेलंगाना) ने लड़की की तलाशी ली तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ. लड़की ने सफाई भी दी कि उसे ये पैकेट विनय ने गिफ्ट में दिया था. उसने पुलिस को विनय के बारे में सब कुछ बता दिया है. पुलिस ने गहन जांच के बाद पुष्टि की कि इस भांग के पीछे का मास्टरमाइंड विनय था.

ऐसे पकड़ में आया आरोपी
तेलंगाना पुलिस ने लड़की को छोड़ दिया और विनय पर केस दर्ज किया. विनय तब से फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार विनय के ठिकाने के बारे में जानने के बाद पुलिस ने उसे फोन किया और कहा कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था और बस उस घटना के बारे में बात करनी है इसलिए थाने आ जाए. विनय थाने पहुंचा तो कुछ देर पूछताछ की. विनय ने भांग देना स्वीकार किया. पुलिस ने विनय को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है.

पढ़ें- कोविड की जटिलताओं को बढ़ा सकती है भांग के नशे की आदत: शोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.