संभल (उप्र) : संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में देश के कुछ विशिष्ट व्यक्तियों की फोटो लगे पुतले की तस्वीर व्हाट्सऐप स्टेटस में शेयर करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में अभिषेक गुप्ता ने देश के कुछ विशिष्ट व्यक्तियों की फोटो लगे पुतले की तस्वीर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर शेयर किया. इस संबंध में ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें :- मोबाइल कंपनी के विज्ञापन में PM मोदी और CM की फोटो, PR कंपनी का मालिक गिरफ्तार
युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सहित कई अन्य विशिष्ट लोगों की फोटो लगे पुतले की तस्वीर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर शेयर किया था.
(पीटीआई)