कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है. गुरुवार को विरोध स्वरूप उन्होंने पहले स्कूटी से यात्रा की और शाम को केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी के आने से पहले गैस सिलेंडर चार सौ रुपये में मिलता था और अब यह आठ सौ का मिल रहा है. एक गरीब परिवार इतना महंगा गैस कैसे खरीदेगा. ममता ने कहा कि लोग अभी समझ ही पा रहे थे कि सरकार ने फिर से सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की वृद्धि कर दी.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता ने कहा कि केरोसीन तेल अब नहीं मिलता है. ममता ने कहा कि बंगाल में दो करोड़ लोग केरोसीन से भोजन पकाते है. वहीं यूपी-बिहार को जोड़ दिया जाए तो करीब 15 से 20 करोड़ लोगों को केरोसीन की जरूरत है, लेकिन इस सरकार से जनता से यह सब कुछ छीन लिया है.
बोलने पर पहरा बैठा रही सरकार
ममता बनर्जी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को खामोश कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे नेता हो, पत्रकार हों, सामाजिक कार्यकर्ता हों, कोई भी सरकार के खिलाफ बोलेगा तो उस पर मुकदमा दर्ज हो रहा है. ममता ने कहा कि यह सरकार जनता को अब रास नहीं आ रही है इसलिए पीएम मोदी को जाना होगा.
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी कहा, यह उद्योग और नवाचार का शहर है
गैर-भाजपा शासित राज्यों से अपील
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वे महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे सरकार, तमिलनाडु में स्टालिन, दिल्ली में केजरीवाल, केरल व राजस्थान की कांग्रेस सरकारों से कहूंगी कि वे केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों का विरोध करें. ममता ने कहा कि वे बार-बार कहते हैं कि नहीं चाहिए, नहीं चाहिए लेकिन अब जनता कह रही है कि मोदी सरकार नहीं चाहिए.