ETV Bharat / bharat

बंगाल में ममता की दहाड़, गैस की बढ़ी कीमत वापस लो या मोदी वापस जाओ - बोलने पर पहरा बैठा रही सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि केंद्र सरकार या तो गैस की कीमतें वापस ले या नरेंद्र मोदी वापस जाएं. उन्होंने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मोदी सरकार का विरोध करने की अपील की है.

Mamata
Mamata
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 7:26 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है. गुरुवार को विरोध स्वरूप उन्होंने पहले स्कूटी से यात्रा की और शाम को केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी के आने से पहले गैस सिलेंडर चार सौ रुपये में मिलता था और अब यह आठ सौ का मिल रहा है. एक गरीब परिवार इतना महंगा गैस कैसे खरीदेगा. ममता ने कहा कि लोग अभी समझ ही पा रहे थे कि सरकार ने फिर से सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की वृद्धि कर दी.

बंगाल में गरजीं ममता

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता ने कहा कि केरोसीन तेल अब नहीं मिलता है. ममता ने कहा कि बंगाल में दो करोड़ लोग केरोसीन से भोजन पकाते है. वहीं यूपी-बिहार को जोड़ दिया जाए तो करीब 15 से 20 करोड़ लोगों को केरोसीन की जरूरत है, लेकिन इस सरकार से जनता से यह सब कुछ छीन लिया है.

बोलने पर पहरा बैठा रही सरकार
ममता बनर्जी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को खामोश कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे नेता हो, पत्रकार हों, सामाजिक कार्यकर्ता हों, कोई भी सरकार के खिलाफ बोलेगा तो उस पर मुकदमा दर्ज हो रहा है. ममता ने कहा कि यह सरकार जनता को अब रास नहीं आ रही है इसलिए पीएम मोदी को जाना होगा.

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी कहा, यह उद्योग और नवाचार का शहर है

गैर-भाजपा शासित राज्यों से अपील
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वे महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे सरकार, तमिलनाडु में स्टालिन, दिल्ली में केजरीवाल, केरल व राजस्थान की कांग्रेस सरकारों से कहूंगी कि वे केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों का विरोध करें. ममता ने कहा कि वे बार-बार कहते हैं कि नहीं चाहिए, नहीं चाहिए लेकिन अब जनता कह रही है कि मोदी सरकार नहीं चाहिए.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है. गुरुवार को विरोध स्वरूप उन्होंने पहले स्कूटी से यात्रा की और शाम को केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी के आने से पहले गैस सिलेंडर चार सौ रुपये में मिलता था और अब यह आठ सौ का मिल रहा है. एक गरीब परिवार इतना महंगा गैस कैसे खरीदेगा. ममता ने कहा कि लोग अभी समझ ही पा रहे थे कि सरकार ने फिर से सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की वृद्धि कर दी.

बंगाल में गरजीं ममता

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता ने कहा कि केरोसीन तेल अब नहीं मिलता है. ममता ने कहा कि बंगाल में दो करोड़ लोग केरोसीन से भोजन पकाते है. वहीं यूपी-बिहार को जोड़ दिया जाए तो करीब 15 से 20 करोड़ लोगों को केरोसीन की जरूरत है, लेकिन इस सरकार से जनता से यह सब कुछ छीन लिया है.

बोलने पर पहरा बैठा रही सरकार
ममता बनर्जी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को खामोश कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे नेता हो, पत्रकार हों, सामाजिक कार्यकर्ता हों, कोई भी सरकार के खिलाफ बोलेगा तो उस पर मुकदमा दर्ज हो रहा है. ममता ने कहा कि यह सरकार जनता को अब रास नहीं आ रही है इसलिए पीएम मोदी को जाना होगा.

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी कहा, यह उद्योग और नवाचार का शहर है

गैर-भाजपा शासित राज्यों से अपील
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वे महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे सरकार, तमिलनाडु में स्टालिन, दिल्ली में केजरीवाल, केरल व राजस्थान की कांग्रेस सरकारों से कहूंगी कि वे केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों का विरोध करें. ममता ने कहा कि वे बार-बार कहते हैं कि नहीं चाहिए, नहीं चाहिए लेकिन अब जनता कह रही है कि मोदी सरकार नहीं चाहिए.

Last Updated : Feb 25, 2021, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.