कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि केंद्र द्वारा राज्य को दिए जाने वाले वित्तीय बकाये की मांग पर जोर देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की मांग की है. बनर्जी ने उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करेंगी और 18 से 20 दिसंबर के बीच तीन दिनों में से किसी एक दिन के लिए समय मांगा है.
-
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "I am going to Delhi between 17th-20th December. I have written to the PM seeking time to meet him. We have not received pending funds towards various central schemes. If every state is getting its share of the money, then why are we… pic.twitter.com/NaNL3q5gCI
— ANI (@ANI) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "I am going to Delhi between 17th-20th December. I have written to the PM seeking time to meet him. We have not received pending funds towards various central schemes. If every state is getting its share of the money, then why are we… pic.twitter.com/NaNL3q5gCI
— ANI (@ANI) December 9, 2023#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "I am going to Delhi between 17th-20th December. I have written to the PM seeking time to meet him. We have not received pending funds towards various central schemes. If every state is getting its share of the money, then why are we… pic.twitter.com/NaNL3q5gCI
— ANI (@ANI) December 9, 2023
उन्होंने कहा कि मैं इस महीने पार्टी के कुछ सांसदों के साथ दिल्ली जाऊंगी और राज्य के बकाये के लिए दबाव बनाने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात करूंगी, जो केंद्र पर बकाया है. उन्होंने कहा कि मैंने इस महीने की 18, 19 और 20 तारीखों में से किसी एक दिन में प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है. बनर्जी ने कहा कि केंद्र राज्य से जीएसटी एकत्र कर रहा है लेकिन फंड नहीं दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मनरेगा जैसी विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत राज्य को मिलने वाली कई धनराशि भी नहीं मिल रही है. राज्य को केंद्र से मिलने वाले वित्तीय बकाये से वंचित किया जा रहा है.' उन्होंने कहा, हालांकि केंद्र ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए अपने हिस्से की धनराशि रोक दी है, लेकिन राज्य अभी भी अपने संसाधनों से उन्हें जारी रख रहा है. बता दें बनर्जी इस समय उत्तर बंगाल के एक सप्ताह के दौरे पर हैं.
ये भी पढ़ें - केंद्र सरकार पर ममता का बड़ा बयान, 'आप चार गिरफ्तार करोगे, हम आठ को गिरफ्तार करवा देंगे'