ETV Bharat / bharat

पहलवानों के समर्थन में ममता बनर्जी ने कोलकाता में की रैली - राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास

दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों के साथ की गई बदसलूकी के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) एक रैली में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहलवानों के साथ हूं, मैने उनसे कहा है कि वे अपना आंदोलन जारी रखें.

Mamata rallies in Kolkata in support of wrestlers
पहलवानों के समर्थन में ममता बनर्जी ने कोलकाता में की रैली
author img

By

Published : May 31, 2023, 8:34 PM IST

कोलकाता : दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों के साथ हाल ही में की गई बदसलूकी के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) बुधवार को एक रैली में शामिल हुईं. बनर्जी ने अपने हाथ में एक तख्ती ले रखी थी जिस पर 'हम न्याय चाहते हैं' लिखा था. रैली शहर के दक्षिणी हिस्से में हाजरा रोड से शुरू होकर रवींद्र सदन तक गई. मुख्यमंत्री ने राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास (state sports Minister Arup Biswas) को विरोध रैली आयोजित करने की पहले ही सलाह दी थी.

  • #WATCH कोलकाता: पहलवानों के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से रवींद्र सदन तक रैली निकाली। https://t.co/9u1yZgB1mY pic.twitter.com/seiAgGbsiv

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाम करीब 4 बजे विरोध रैली शुरू होने से ठीक पहले, विश्वास ने घोषणा की कि रास्ते में सबको सरप्राइज मिलेगा. जब रैली भवानीपुर क्षेत्र में पहुंची, तो मुख्यमंत्री वी वांट जस्टिस की तख्ती के साथ रैली में शामिल हुईं. पहले भी, बनर्जी पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार के बारे में मुखर रही हैं और दावा किया कि देश के लिए प्रतिष्ठा और सम्मान लाने वाले पहलवानों का उत्पीड़न देश के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि 'मैं पहलवानों के साथ हूं. मैने उनसे कहा है कि वे अपना आंदोलन जारी रखें.'

रैली में उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि पहलवान अपने पदक बहाने गंगा नदी के तट पर भी गए. उन्होंने कहा, हम यौन उत्पीड़न के आरोपी व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी की पहलवानों की मांग का समर्थन करते हैं. इस मुद्दे पर हमारा आंदोलन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. बता दें कि पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- Sexual Harassment Case: बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं!

(एजेंसी)

कोलकाता : दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों के साथ हाल ही में की गई बदसलूकी के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) बुधवार को एक रैली में शामिल हुईं. बनर्जी ने अपने हाथ में एक तख्ती ले रखी थी जिस पर 'हम न्याय चाहते हैं' लिखा था. रैली शहर के दक्षिणी हिस्से में हाजरा रोड से शुरू होकर रवींद्र सदन तक गई. मुख्यमंत्री ने राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास (state sports Minister Arup Biswas) को विरोध रैली आयोजित करने की पहले ही सलाह दी थी.

  • #WATCH कोलकाता: पहलवानों के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से रवींद्र सदन तक रैली निकाली। https://t.co/9u1yZgB1mY pic.twitter.com/seiAgGbsiv

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाम करीब 4 बजे विरोध रैली शुरू होने से ठीक पहले, विश्वास ने घोषणा की कि रास्ते में सबको सरप्राइज मिलेगा. जब रैली भवानीपुर क्षेत्र में पहुंची, तो मुख्यमंत्री वी वांट जस्टिस की तख्ती के साथ रैली में शामिल हुईं. पहले भी, बनर्जी पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार के बारे में मुखर रही हैं और दावा किया कि देश के लिए प्रतिष्ठा और सम्मान लाने वाले पहलवानों का उत्पीड़न देश के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि 'मैं पहलवानों के साथ हूं. मैने उनसे कहा है कि वे अपना आंदोलन जारी रखें.'

रैली में उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि पहलवान अपने पदक बहाने गंगा नदी के तट पर भी गए. उन्होंने कहा, हम यौन उत्पीड़न के आरोपी व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी की पहलवानों की मांग का समर्थन करते हैं. इस मुद्दे पर हमारा आंदोलन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. बता दें कि पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- Sexual Harassment Case: बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं!

(एजेंसी)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.