ETV Bharat / bharat

PM मोदी की मीटिंग में ममता की देरी पर मामा का तंज- दीदी का आचरण बंगाल के लोगों का अपमान - मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है. उन्होंने कहा सीएम का आचरण बंगाल के लोगों का अपमान है.

दीदी का आचरण ठीक नहीं
दीदी का आचरण ठीक नहीं
author img

By

Published : May 29, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के व्यवहार को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. ममता के इस व्यव्हार पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं. पूरा देश उनका सम्मान करता है. वह लोगों के कल्याण के लिए पश्चिम बंगाल गए, वहां चक्रवात से प्रभावित लोगों का हालचाल जानने गए. सीएम का आचरण बंगाल के लोगों का अपमान है.

बता दें पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का जाएजा लेने प्रधानमंत्री मोदी बंगाल पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट की देरी से पहुंची थी. ममता बनर्जी ने राज्य में चक्रवाती तूफान 'यास' से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की.

पढ़ें : PM की मीटिंग को ममता ने बताया 'सुपर फ्लॉप', रविशंकर बोले- ममता का आचरण शर्मनाक

बनर्जी ने दावा किया कि चक्रवाती तूफान से राज्य को 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दीघा में आयोजित एक प्रशासनिक बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'हमने दीघा और सुंदरबन के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है. यह भी हो सकता है कि हमें कुछ न मिले.दोनों नेताओं के बीच यह बैठक लगभग 15 मिनट चली.

वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आचरण बहुत ही अशोभनीय रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जो किया है वह शर्मनाक है. हम उसकी निंदा करते हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के व्यवहार को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. ममता के इस व्यव्हार पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं. पूरा देश उनका सम्मान करता है. वह लोगों के कल्याण के लिए पश्चिम बंगाल गए, वहां चक्रवात से प्रभावित लोगों का हालचाल जानने गए. सीएम का आचरण बंगाल के लोगों का अपमान है.

बता दें पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का जाएजा लेने प्रधानमंत्री मोदी बंगाल पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट की देरी से पहुंची थी. ममता बनर्जी ने राज्य में चक्रवाती तूफान 'यास' से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की.

पढ़ें : PM की मीटिंग को ममता ने बताया 'सुपर फ्लॉप', रविशंकर बोले- ममता का आचरण शर्मनाक

बनर्जी ने दावा किया कि चक्रवाती तूफान से राज्य को 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दीघा में आयोजित एक प्रशासनिक बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'हमने दीघा और सुंदरबन के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है. यह भी हो सकता है कि हमें कुछ न मिले.दोनों नेताओं के बीच यह बैठक लगभग 15 मिनट चली.

वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आचरण बहुत ही अशोभनीय रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जो किया है वह शर्मनाक है. हम उसकी निंदा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.