ETV Bharat / bharat

दार्जिलिंग में हिमंत बिस्व सरमा और जगदीप धनखड़ से मिलीं ममता बनर्जी - राष्ट्रपति चुनाव ममता बनर्जी हिमंत बिस्व सरमा

राष्ट्रपति चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग यात्रा के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मिलीं. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव सहित किसी 'राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं' हुई.

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:45 PM IST

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दार्जिलिंग में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की. बनर्जी ने इसे 'शिष्टाचार मुलाकात' बताया और कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव सहित किसी 'राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं' हुई. उन्होंने 40 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद कहा, 'हमने राष्ट्रपति चुनाव सहित कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की. यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी.'

असम के सीएम सरमा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात करने दार्जिलिंग में राजभवन आए थे और राज्यपाल के आमंत्रण पर बनर्जी के पहुंचने के दौरान वह वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, 'मुझे हिमंत से मुलाकात करके अच्छा लगा. जब मैं कामाख्या मंदिर गई थी तब उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी. मेरा मानना है कि हमारे संबंध बने रहने चाहिए क्योंकि पश्चिम बंगाल में असम के बहुत लोग हैं, उसी प्रकार असम में बंगाल के बहुत से लोग हैं.'

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके और सरमा के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई चर्चा हुई बनर्जी ने कहा, 'ये कैसे संभव ? हम अलग-अलग दल में हैं.' गौरतलब है कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. भाजपा नीत एनडीए ने द्रौपडी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा मैदान में है.

यह भी पढ़ें- सीएम ममता ने दार्जिलिंग में किया जनसंपर्क, बच्चों को बांटे चॉकलेट

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दार्जिलिंग में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की. बनर्जी ने इसे 'शिष्टाचार मुलाकात' बताया और कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव सहित किसी 'राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं' हुई. उन्होंने 40 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद कहा, 'हमने राष्ट्रपति चुनाव सहित कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की. यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी.'

असम के सीएम सरमा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात करने दार्जिलिंग में राजभवन आए थे और राज्यपाल के आमंत्रण पर बनर्जी के पहुंचने के दौरान वह वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, 'मुझे हिमंत से मुलाकात करके अच्छा लगा. जब मैं कामाख्या मंदिर गई थी तब उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी. मेरा मानना है कि हमारे संबंध बने रहने चाहिए क्योंकि पश्चिम बंगाल में असम के बहुत लोग हैं, उसी प्रकार असम में बंगाल के बहुत से लोग हैं.'

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके और सरमा के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई चर्चा हुई बनर्जी ने कहा, 'ये कैसे संभव ? हम अलग-अलग दल में हैं.' गौरतलब है कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. भाजपा नीत एनडीए ने द्रौपडी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा मैदान में है.

यह भी पढ़ें- सीएम ममता ने दार्जिलिंग में किया जनसंपर्क, बच्चों को बांटे चॉकलेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.