ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी की तबीयत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी - hospital discharged mamata sskm hospital

ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों ने ममता को एक सप्ताह के बाद दोबारा चेकअप करने के लिए बुलाया है.

ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी
ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 8:19 PM IST

कोलकाता : नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी को आज कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिल गई. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.

एसएसकेएम अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ममता बनर्जी के अनुरोध पर अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दी है. अस्पताल ने कहा है कि डॉक्टर उन्हें 48 घंटे और निगरानी में रखना चाहते थे. हालांकि, उन्होंने डिस्चार्ज का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्हें कुछ एहतियातों के साथ छुट्टी दी गई है.

ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है. बुधवार को तृणमूल ने इस हमले के पीछे अपने राजनीतिक विरोधियों को दोषी ठहराते हुए इसे साजिश करार दिया, जो कि बनर्जी को बंगाल के लोगों से मिली जोरदार प्रतिक्रिया के चलते रची गई. तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, इस र्दुभावना पूर्व घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर मामला दर्ज होना चाहिए. घटना के 30 मिनट के अंदर ही जो बयान आए, वे निंदनीय हैं.

ओ ब्रायन ने यह नाराजगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के उस बयान के बाद जताई, जिसमें उन्होंने कहा था, बनर्जी हमले का बहाना बनाकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही हैं.

ममता बनर्जी की तबीयत में सुधार

हालांकि, चौधरी के बयानों को उनकी ही पार्टी के नेता अभिजीत मुखर्जी ने एक ट्वीट करके पलट दिया. उन्होंने ट्वीट में कहा, मैं दीदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं! इसके पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. दीदी, अभी आपको आगे बढ़ने के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी है, आप निश्चित तौर पर विजयी हों. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, एक बार फिर आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पढ़ें : 'जयश्री राम' के नारे के साथ स्मृति की चुनौती, 'नंदीग्राम से जीत कर दिखाएं दीदी'

उधर भाजपा ने कहा था कि यह एक दुर्घटना हो सकती है, वैसे नंदीग्राम ममता बनर्जी से नाराज है. पार्टी ने कहा, बनर्जी इस घटना के लिए बेवजह दोषी ठहरा रही हैं क्योंकि मौके पर मौजूद गवाहों ने इसे एक्सीडेंट बताया है. ऐसा लगता है कि जब उनका ड्राइवर कार मोड़ रहा था, तब उनका एक पैर दरवाजे के बीच आ गया.

बनर्जी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि चोट लगने के बाद उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था.

कोलकाता : नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी को आज कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिल गई. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.

एसएसकेएम अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ममता बनर्जी के अनुरोध पर अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दी है. अस्पताल ने कहा है कि डॉक्टर उन्हें 48 घंटे और निगरानी में रखना चाहते थे. हालांकि, उन्होंने डिस्चार्ज का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्हें कुछ एहतियातों के साथ छुट्टी दी गई है.

ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है. बुधवार को तृणमूल ने इस हमले के पीछे अपने राजनीतिक विरोधियों को दोषी ठहराते हुए इसे साजिश करार दिया, जो कि बनर्जी को बंगाल के लोगों से मिली जोरदार प्रतिक्रिया के चलते रची गई. तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, इस र्दुभावना पूर्व घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर मामला दर्ज होना चाहिए. घटना के 30 मिनट के अंदर ही जो बयान आए, वे निंदनीय हैं.

ओ ब्रायन ने यह नाराजगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के उस बयान के बाद जताई, जिसमें उन्होंने कहा था, बनर्जी हमले का बहाना बनाकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही हैं.

ममता बनर्जी की तबीयत में सुधार

हालांकि, चौधरी के बयानों को उनकी ही पार्टी के नेता अभिजीत मुखर्जी ने एक ट्वीट करके पलट दिया. उन्होंने ट्वीट में कहा, मैं दीदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं! इसके पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. दीदी, अभी आपको आगे बढ़ने के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी है, आप निश्चित तौर पर विजयी हों. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, एक बार फिर आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पढ़ें : 'जयश्री राम' के नारे के साथ स्मृति की चुनौती, 'नंदीग्राम से जीत कर दिखाएं दीदी'

उधर भाजपा ने कहा था कि यह एक दुर्घटना हो सकती है, वैसे नंदीग्राम ममता बनर्जी से नाराज है. पार्टी ने कहा, बनर्जी इस घटना के लिए बेवजह दोषी ठहरा रही हैं क्योंकि मौके पर मौजूद गवाहों ने इसे एक्सीडेंट बताया है. ऐसा लगता है कि जब उनका ड्राइवर कार मोड़ रहा था, तब उनका एक पैर दरवाजे के बीच आ गया.

बनर्जी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि चोट लगने के बाद उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था.

Last Updated : Mar 12, 2021, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.