कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नंदीग्राम सीट की पूरी चुनाव प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
आपको बता दें कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी चुनाव हार गई थीं. उन्हें उनके ही सिपहसालार रह चुके शुभेंदु अधिकारी ने हराया था. अधिकारी भाजपा के उम्मीदवार थे.
चुनाव परिणाम के दिन इस सीट पर सबसे अधिक नजर बनी हुई थी.
मीडिया में यह भी खबरें आई थीं कि ममता यहां से चुनाव जीत चुकी हैं. लेकिन शाम होते-होते परिणाम पलट गया.
ममता ने तब कहा था कि उन्हें साजिश लग रही है.
ममता की इस याचिका पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि एक व्यक्ति कैसे एक चुनाव दो बार हार जाता है. पहली बार चुनाव में और दूसरी बार हारे हुए व्यक्ति की तरह जनमत को चुनौती देकर.