ETV Bharat / bharat

Mamata Appeals For Peace : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर शांति बनाए रखने की अपील की - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने हनुमान जयंती शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है. सीएम ने उक्त बातें मीडिया से बातचीत में कही. वहीं दूसरी तरफ हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल के तीन जिलो हुगली, बैरकपुर और कोलकाता में अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का निर्णय लिया गया.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:20 PM IST

दीघा/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार को लोगों से हनुमान जयंती शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अनुरोध किया ताकि कहीं भी कोई समस्या न हो. उनकी टिप्पणी हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर आई है. गौरतलब है कि रामनवमी की शोभायात्राओं के दौरान राज्य के कई जिलों में सांप्रदायिक झड़पें हुईं थीं.

बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में संवाददाताओं से कहा, 'कल हनुमान जयंती है. मैं सभी से इसे शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह करती हूं. अगर शांति बनाए रखी जाए तो कोई समस्या नहीं होगी. बंगाल शांति की भूमि है.' उन्होंने कहा, 'धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है जबकि उत्सव सभी के लिए हैं.'

तीन जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला - कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव के दौरान तीन जिलों - हुगली, बैरकपुर और कोलकाता में अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का बुधवार को फैसला किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह निर्णय मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी द्वारा राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में लिया गया.

अधिकारी ने कहा, 'राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों और उन जगहों पर भी पर्याप्त संख्या में राज्य पुलिस बल तैनात होंगे, जहां हाल ही में हिंसा देखी गई थी। इसके अलावा, हमने कोलकाता, हुगली और बैरकपुर में अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है.' बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें - Mamata slams Bjp-Left : ममता ने साधा भाजपा-वाम पर निशाना, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दंगाई

(पीटीआई-भाषा)

दीघा/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार को लोगों से हनुमान जयंती शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अनुरोध किया ताकि कहीं भी कोई समस्या न हो. उनकी टिप्पणी हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर आई है. गौरतलब है कि रामनवमी की शोभायात्राओं के दौरान राज्य के कई जिलों में सांप्रदायिक झड़पें हुईं थीं.

बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में संवाददाताओं से कहा, 'कल हनुमान जयंती है. मैं सभी से इसे शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह करती हूं. अगर शांति बनाए रखी जाए तो कोई समस्या नहीं होगी. बंगाल शांति की भूमि है.' उन्होंने कहा, 'धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है जबकि उत्सव सभी के लिए हैं.'

तीन जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला - कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव के दौरान तीन जिलों - हुगली, बैरकपुर और कोलकाता में अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का बुधवार को फैसला किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह निर्णय मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी द्वारा राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में लिया गया.

अधिकारी ने कहा, 'राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों और उन जगहों पर भी पर्याप्त संख्या में राज्य पुलिस बल तैनात होंगे, जहां हाल ही में हिंसा देखी गई थी। इसके अलावा, हमने कोलकाता, हुगली और बैरकपुर में अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है.' बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें - Mamata slams Bjp-Left : ममता ने साधा भाजपा-वाम पर निशाना, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दंगाई

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.