नई दिल्ली: मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद 11-12 जुलाई को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री शाहिद आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.
दोनों मंत्री भारतीय अनुदान सहायता के तहत परियोजना विकास समझौतों के आदान-प्रदान का भी साक्षी बनेंगे. मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का प्रमुख समुद्री पड़ोसी है और सरकार की 'क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास' नीति और 'पड़ोसी पहले' नीति में एक विशेष स्थान रखता है. सूत्रों ने आगे कहा कि शाहिद की यात्रा दोनों पक्षों की ओर से उच्च स्तरीय यात्राओं की श्रृंखला के क्रम में है और इससे दोनों देशों के बीच ठोस द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की उम्मीद है.
वियतनाम के रक्षा मंत्री का भारत दौरा: पिछले महीने 18-19 जून को वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग भारत के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने भारत-वियतनाम रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. इस दौरान दोनों पक्षों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया था.
ये भी पढ़ें- |
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत और वियतनाम एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. द्विपक्षीय रक्षा संबंध इस साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में सेवाओं, सैन्य-से-सैन्य आदान-प्रदान, उच्च-स्तरीय यात्राओं, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों, संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में सहयोग, जहाज यात्राओं और द्विपक्षीय सेवाओं के बीच व्यापक संपर्क शामिल हैं.
(आईएएनएस)