माले/ नई दिल्ली : मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी (Mariya Ahmed Didi) भारत के दौरे पर आ रही हैं. छह दिवसीय भारत यात्रा के दौरान वह केरल के कन्नूर स्थित भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Naval Academy) की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगी. वह ऐसा करने वाली किसी अन्य देश की पहली रक्षा मंत्री होंगी.
मालदीव की राजधानी माले में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि नए भारतीय राजदूत मुनु महावर ने मालदीव के रक्षा मंत्री को भारत की यात्रा के लिए विदा किया.
भारतीय उच्चायोग ने कहा कि मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी भारत की यात्रा शुरू कर रही हैं. वह भारतीय नौसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने वाली पहली विदेश रक्षा मंत्री होंगी. भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने रवाना होने से पहले मंत्री को विदा किया.
यात्रा के दौरान, मालदीव के रक्षा मंत्री प्रशिक्षण सुविधाओं का दौरा करेंगे और भारत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे.
इससे पहले भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने माले में मालदीव की रक्षा मंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों में चर्चा की थी. इसके दो दिन बाद मारिया दीदी भारत की यात्रा के लिए रवाना हुईं.
पढ़ें :- निगरानी क्षमता बढ़ाएगी नौसेना, मानवरहित यान करेगी हासिल
भारत मालदीव के साथ अपने रक्षा संबंधों को मजबूत करेगा ताकि राष्ट्र में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए और विशेष रूप से देश पर किसी भी समुद्री आतंकवादी हमले के दौरान सहयोग विकसित किया जा सके.
हिंद महासागर में बढ़ती चीनी उपस्थिति के मद्देनजर भारत, मालदीव जैसे तटीय राज्यों के साथ रक्षा संबंध मजबूत कर रहा है. भारत मालदीव के एटोल में तैनात 26 रडार प्लेसमेंट के नेटवर्क के साथ मिलकर काम करेगा, जिसे भारतीय दक्षिणी कमान से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, भारत 'मौसम परियोजना' की सीमा और दायरे का विस्तार करेगा और मालदीव को इसके दायरे में शामिल करेगा.
बता दें कि मौसम परियोजना को दिसंबर 2014 में हिंद महासागर के तटवर्ती राज्यों के साथ भारत के संबंधों को विकसित करने के लिए शुरू किया गया था.
(एजेंसी इनपुट)