कोच्चि : मशहूर मलयालम कवि और गीतकार एस रामेसन नायर (S Ramesan Nair) का शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे.
उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्र हैं. उन्होंने कहा कि कोविड -19 संबंधी जटिलताओं के उपचार के दौरान नायर की मृत्यु हो गयी.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में 1948 में पैदा हुए नायर अपने स्कूली दिनों से ही कविताएं लिखने लगे थे. उन्होंने फिल्मों के लिए भी गीत लिखे. उनकी कविताओं के संग्रह 'गुरुपूर्णमी' के लिए उन्हें 2018 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
उन्हें 2010 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. वह आकाशवाणी से भी जुड़े रहे थे. उनका अंतिम संस्कार यहां शनिवार को किया जाएगा.
पढ़ें- 513 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर पांच प्रतिशत से भी कम : स्वास्थ्य मंत्रालय
(पीटीआई-भाषा)