धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के राजगंज थाना (Rajganj police station) क्षेत्र में एक बार फिर जीटी रोड पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां पर एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident) हो गई, जिसमें लगभग 40 से 50 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जीटी रोड पर पहले से खड़े एक ट्रक को अनियंत्रित होकर बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार लगभग सभी लोग घायल हो गए. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस में जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे और ड्राइवर ने नींद में पीछे से एक ट्रक को टक्कर मार दी, जिसके कारण लगभग 40-50 लोग घायल हो गए. बस बिहार के छपरा से कोलकाता जा रही थी. बस में सवार लगभग सभी यात्री मजदूर हैं, जो कोलकाता मजदूरी के लिए जा रहे थे.
पढ़ें : पति ने की पत्नी की हत्या, सूटकेस में डालकर जलाया शव
SNMMCH में घायल भर्ती
दुर्घटना के बाद 108 नंबर की 5 एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची. मौके पर नेशनल हाईवे सर्विस की भी एक एंबुलेंस पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) धनबाद लाया गया. दुर्घटना के बाद बस का मेन गेट जाम हो गया था, जिसके कारण यात्रियों को बस से निकालने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस की खिड़की तोड़कर घायल यात्रियों को निकाला और अस्पताल भेजा. जीटी रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसमें लोगों की जान चली जाती है.