मुंबई: महाराष्ट्र के अहमदनगर के एमआईडीसी श्रीरामपुर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि प्रशासन ने उसके आसपास के रिहायशों को खाली करा गया. आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. श्रीरामपुर अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बचाव और राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी ने समय रहते संयंत्र परिसर से लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
-
Correction | #WATCH Maharashtra*: A fire that broke out at a chemical factory in MIDC Shrirampur, Ahmednagar has been brought under control. No casualties reported so far: Official of Shrirampur Fire Department
— ANI (@ANI) March 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Video courtesy: Fire Department) pic.twitter.com/EtvbDGE88f
">Correction | #WATCH Maharashtra*: A fire that broke out at a chemical factory in MIDC Shrirampur, Ahmednagar has been brought under control. No casualties reported so far: Official of Shrirampur Fire Department
— ANI (@ANI) March 28, 2022
(Video courtesy: Fire Department) pic.twitter.com/EtvbDGE88fCorrection | #WATCH Maharashtra*: A fire that broke out at a chemical factory in MIDC Shrirampur, Ahmednagar has been brought under control. No casualties reported so far: Official of Shrirampur Fire Department
— ANI (@ANI) March 28, 2022
(Video courtesy: Fire Department) pic.twitter.com/EtvbDGE88f
अग्निशमन विभाग के अनुसार, कंपनी में सोमवार दोपहर आग लगी थी. केमिकल के कारण पूरी कंपनी आग की लपटों में घिर गई है. आग के बाद कंपनी से तेज धमाकों की आवाज भी सुनाई देने लगी. इससे उठने वाले धुएं को दूर से ही देखा जा सकता था. आग से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
पढ़ें : तीन साल तक जमा किए 1-1 रुपये के सिक्के और खरीदी 2.6 लाख रुपये की ड्रीम बाइक