सिरोही : राजस्थान के माउंट आबू में आज एक दर्दनाक वारदात अलसुबह करीब 4.30 बजे सीआरपीएफ (CRPF) तिराहे पर घटी. जानकारी के मुताबिक, 11 केवी विद्युत लाइन (11 kv power line) अचानक से टूट गई. इसकी चपेट में वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार आए जिसके चलते बाइक में आग लग गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक झुलस (Two burnt alive in sirohi) गए.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने हादसे की जानकारी सिरोही पुलिस (Sirohi Police) को दी. जिस पर एसडीएम (SDM) अभिषेक सुराणा, सीओ (CO) प्रवीण कुमार सहित पुलिस मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों से बिजली की आपूर्ति बंद करवाया. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी (Fire Brigade) ने आग बुझाई. ह्रदयविदारक घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें : मध्य प्रदेश: सड़क हादसे में यूपी पुलिस के तीन जवान समेत चार की मौत
एक की हुई शिनाख्त
जिन्दा जलने वाले मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं. फिलहाल एक मृतक की शिनाख्त हो पाई है. वह राजसमंद (Rajsamand) जिले के देवगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.