ETV Bharat / bharat

हमें जेपी नड्डा को जवाब देने की जरूरत नहीं : टीएमसी सांसद मोइत्रा - महुआ मोइत्रा ने जे पी नड्डा पर निशाना साधा

तृणमूल कांग्रेस सांसद और पार्टी की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने शनिवार को जे.पी नड्डा पर निशाना साधा. दरअसल भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि वहां अपराध चरम पर है.

Trinamool Congress MP Mahua Moitra etv bharat
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 4:34 PM IST

पणजी : तृणमूल कांग्रेस सांसद और पार्टी की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने जे.पी नड्डा पर निशाना साधा. दरअसल भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि वहां अपराध चरम पर है.

मोइत्रा ने पणजी में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुझे इसकी परवाह करने की जरूरत क्यों है? क्या मुझे जवाब देने की जरूरत है. हम किसी अन्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टिप्पणियों का जवाब क्यों दें , जो बंगाल में हार गए हैं. हमारे पास अन्य काम भी हैं."

मीडियाकर्मियों ने मोइत्रा से नड्डा के सवालों का जवाब देने के लिए कहा, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरूआत में गोवा की अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के शासनकाल में अपराध, मानव तस्करी आदि चरम पर हैं.

मोइत्रा ने कहा, "नड्डाजी कौन हैं, जेपी नड्डाजी कौन हैं? वह एक और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनके पास एक मौका था. उन्होंने हर सुबह और शाम बंगाल में ये आरोप लगाए. क्या हुआ."

उन्होंने यह भी कहा, "सिर्फ इसलिए कि आप बंगाल नहीं जा सकते, आप यहां ये बातें कह रहे हैं. अद्भुत. मैं किसी अन्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर टिप्पणी क्यों करुं ? कृपया उन्हें जाने दें. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं."

पढ़ें : टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, जानिए मामला

(आईएएनएस)

पणजी : तृणमूल कांग्रेस सांसद और पार्टी की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने जे.पी नड्डा पर निशाना साधा. दरअसल भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि वहां अपराध चरम पर है.

मोइत्रा ने पणजी में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुझे इसकी परवाह करने की जरूरत क्यों है? क्या मुझे जवाब देने की जरूरत है. हम किसी अन्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टिप्पणियों का जवाब क्यों दें , जो बंगाल में हार गए हैं. हमारे पास अन्य काम भी हैं."

मीडियाकर्मियों ने मोइत्रा से नड्डा के सवालों का जवाब देने के लिए कहा, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरूआत में गोवा की अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के शासनकाल में अपराध, मानव तस्करी आदि चरम पर हैं.

मोइत्रा ने कहा, "नड्डाजी कौन हैं, जेपी नड्डाजी कौन हैं? वह एक और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनके पास एक मौका था. उन्होंने हर सुबह और शाम बंगाल में ये आरोप लगाए. क्या हुआ."

उन्होंने यह भी कहा, "सिर्फ इसलिए कि आप बंगाल नहीं जा सकते, आप यहां ये बातें कह रहे हैं. अद्भुत. मैं किसी अन्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर टिप्पणी क्यों करुं ? कृपया उन्हें जाने दें. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं."

पढ़ें : टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, जानिए मामला

(आईएएनएस)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.