रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जियो मार्ट के ब्रांड एंबेसडर बने हैं. आगामी त्योहार के सीजन को देखते हुए रिलायंस ने अपने कैंपेन का नाम भी बदल दिया है. अब कैंपेन का नाम जियो उत्सव, सेलिंब्रेशन ऑफ इंडिया हो गया है. इसक सेल की शुरुआत आठ अक्टूबर से होगी. धोनी ने ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो मार्ट का कैंपेन देश और देशवासियों के उत्सव को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस सीजन सेल में लोगों की खरीदारी का हिस्सा बनने को लेकर मैं काफी खुश हूं. जियो मार्ट के 45 सेकेंड के वीडियो में माही नजर आएंगे.
जियो मार्ट ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में धोनी को सही पसंद बताया है. जियो मार्ट प्रबंधन का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी ने देशवासियों को जश्न मनाने के कई मौके दिए हैं. ग्राहकों को एक और अवसर जश्न मनाने का मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा कैंपेन लोगों को अपने चहेतों के साथ जिंदगी के सभी पलों को त्योहार के रूप में मनाने का मौका दे रहा है. उन्होंने कहा कि त्योहार बिना खरीदारी के संभव ही नहीं है. कैंपेन शूट के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को जियो मार्ट प्रबंधन की तरफ से मधुबनी पेंटिंग भेंट की गई है.
बता दें कि धोनी कंपनियों की पहली पसंद हैं. हर क्षेत्र की कंपनियां उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है. इससे पहले भी माही एक नामी बिस्किट कंपनी की ब्रांडिंग करते नजर आए थे.