पुत्तुरु (दक्षिण कन्नड़): किसी शायर ने क्या खूब कहा है- 'गांधी तेरी सत्य अहिंसा से बस इतना ही नाता है, दीवारों पर लिख देते हैं, दीवाली पर पुत जाता है.' यह पंक्तियां समाज में हो रही कुछ अप्रिय घटनाओं के संदर्भ में सटीक लगती हैं. ताजा घटनाक्रम कर्नाटक में गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ किए का है.
गांधी के सिर पर पहनाई टी-शर्ट
कर्नाटक के पुत्तुरु शहर के बीचोंबीच कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बस अड्डे के पास कुछ बदमाशों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ की. जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात बदमाशों ने गांधी की प्रतिमा का अपमान करने की नीयत से प्रतिमा पर लगे चश्मे को हटा दिया, और चश्मे को सिर पर रख दिया.
असामाजिक तत्वों का इतना करने से भी मन नहीं भरा तो बदमाशों ने गांधी के सिर पर टी-शर्ट भी पहना दी. घटना विगत एक जून को प्रकाश में आई.
पढ़ें : आंध्र प्रदेश में 75 हजार लोहे के नट से बनाई गई महात्मा गांधी की प्रतिमा
बदमाशों की तलाश जारी
इस घटना के संबंध में पुत्तुरु के पुलिस उपाधीक्षक डॉ. जी पी कुमार (Dr. Gana P kumar) और अंचल निरीक्षक (Circle inspector) गोपाल नाइक (Gopal Naik) को जानकारी दी गई. इस संबंध में दोनों ने कहा कि प्रशासन बदमाशों का पता लगाने के लिए ऑपरेशन चला रहा है. इस संबंध में नगर थाने में शिकायत दर्ज की गई है.