ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : नासिक जिले में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से छह मजदूरों की मौके पर मौत, कईं घायल - नासिक जिले में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से छह मजदूरों की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मजदूरों और उनके परिवारों को ले जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट कर एक कार पर गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई.

Six laborers died on the spot due to overturning of tractor-trolley in Sik district
सिक जिले में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से छह मजदूरों की मौके पर मौत
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:26 PM IST

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में बृहस्पतिवार को मजदूरों और उनके परिवारों को ले जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट कर एक कार पर गिर जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वाणी कस्बे के पास पहाड़ियों के बीच से गुजरने वाले नासिक-कलवां मार्ग पर हुई. उन्होंने बताया कि मजदूरों और बच्चों सहित उनके परिवारों को ले जा रहा, दो ट्रॉलियों वाला एक ट्रैक्टर वाणी शहर की ओर जा रहा था, ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. सड़क के किनारे खड़ी एक कार पर ट्रालियां पलट कर जा गिरीं.

अधिकारी ने बताया कि जैसे ही कार के यात्रियों को पूर्वाभास हुआ कि ट्रॉलियां उनके वाहन से टकराने वाली हैं वह वाहन से बाहर निकल गए थे. उन्होंने बताया कि ट्रॉली में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. हालांकि, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि घायलों को वाणी के एक अस्पताल में ले जाया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रैक्टर के मालिक के पास पंजीकरण संख्या नहीं थी. अधिकारी ने कहा कि पीड़ित जलगांव जिले के रहने वाले थे तथा सड़क निर्माण का कार्य करते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश: सड़क दुर्घटना में सात की मौत, 10 घायल

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में बृहस्पतिवार को मजदूरों और उनके परिवारों को ले जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट कर एक कार पर गिर जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वाणी कस्बे के पास पहाड़ियों के बीच से गुजरने वाले नासिक-कलवां मार्ग पर हुई. उन्होंने बताया कि मजदूरों और बच्चों सहित उनके परिवारों को ले जा रहा, दो ट्रॉलियों वाला एक ट्रैक्टर वाणी शहर की ओर जा रहा था, ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. सड़क के किनारे खड़ी एक कार पर ट्रालियां पलट कर जा गिरीं.

अधिकारी ने बताया कि जैसे ही कार के यात्रियों को पूर्वाभास हुआ कि ट्रॉलियां उनके वाहन से टकराने वाली हैं वह वाहन से बाहर निकल गए थे. उन्होंने बताया कि ट्रॉली में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. हालांकि, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि घायलों को वाणी के एक अस्पताल में ले जाया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रैक्टर के मालिक के पास पंजीकरण संख्या नहीं थी. अधिकारी ने कहा कि पीड़ित जलगांव जिले के रहने वाले थे तथा सड़क निर्माण का कार्य करते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश: सड़क दुर्घटना में सात की मौत, 10 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.