अमरावती: पूर्व पालक मंत्री और अमरावती जिले की विधायक यशोमति ठाकुर को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें लिखा है कि 'तुम्हें भी जान से मार देंगे.' गौरतलब है कि संभाजी भिड़े ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. ठाकुर का कहना है कि इसे लेकर महात्मा फुले की भी आलोचना की गई थी. इससे ऐसे दरिंदों को सबक मिलना चाहिए. मैंने ऐसे शब्दों में उनकी निंदा की.
उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी निंदा करना गलत नहीं था, लेकिन मुझे 'तुम्हारा दाभोलकर कर देंगे' ऐसी धमकियां मिली हैं. पृथ्वीराज चव्हाण को रविवार को जान से मारने की धमकी मिली थी, आज मुझे भी धमकी मिली है. यशोमति ठाकुर ने मीडिया से कहा कि इन सभी मामलों के पीछे सत्ताधारियों का हाथ है. यशोमति ठाकुर ने सवाल उठाया कि सत्तारूढ़ सांसद अनिल बोंडे रविवार को उनके विरोध में क्यों शामिल हुए?
जिम्मेदार हैं शासक: ठाकुर ने कहा कि हमें जान से मारने की धमकी मिली है, उन्हें हमें मार देना चाहिए. बहरहाल, हम इन सब बातों को उजागर किये बिना नहीं रहेंगे. उन्होंने ऐसा सवाल उठाया कि अगर आप महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, महात्मा फुले की बात करते हैं, तो हम उन्हें बर्दाश्त करते थे, ये कैसे चलेगा? विधायक यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा है कि अगर कल को मेरी जिंदगी के साथ कुछ बुरा होता है तो इसके लिए सत्ता पक्ष जिम्मेदार होगा.
पृथ्वीराज चव्हाण को जान से मारने की धमकी: रविवार को यह बात सामने आई थी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें धमकी भरे कॉल और ईमेल मिले हैं. शुक्रवार को विधानसभा में उन्होंने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान संस्था के संस्थापक संभाजी भिडे की गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद चव्हाण को जान से मारने की धमकियां मिलीं. अब यशोमति ठाकुर को भी धमकी मिली है.