ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, घटा ड्यूटी का समय - महाराष्ट्र महिला पुलिस 8 घंटे की ड्युटी

महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने यह निर्देश दिया है कि महिला पुलिसकर्मी अब आठ घंटे की ड्यूटी करेंगी. यह निर्णय महिला पुलिसकर्मियों की मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित होने के मद्देनज़र लिया गया है. कहा जा रहा है कि घर और ड्युटी की दोहरी भूमिका निभाने वाली महिला पुलिसकर्मियों के लिए यह फैसला काफी अहम साबित होगा.

maharashtra police
महाराष्ट्र में महिला पुलिसकर्मियों के ड्यूटी का समय घटा
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:38 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस फोर्स में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. यहां, पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने संबंधित पुलिस आयुक्त को यह निर्देश दिया है कि महिला पुलिसकर्मी अब आठ घंटे की ड्यूटी करेंगी. इससे वे परिवार और काम की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बना पाएंगी. और तो और, उनकी छुट्टी के अनुरोध एवं अनुपस्थिति की संख्या में कमी आएगी. घर और काम की दोहरी भूमिका निभाने वाली महिला पुलिसकर्मियों के लिए यह फैसला बहुत अहम माना जा रहा है.

बता दें कि हाल ही में राज्य कि कुछ महिला अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने के मद्देनज़र पुलिस महानिदेशक से ड्यूटी का समय आठ घंटे करने का अनुरोध किया था जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को महिला पुलिसकर्मी को आठ घंटे की ड्यूटी देने का लिखित निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि प्रायोगिक तौर पर आठ घंटे की ड्यूटी शुरू कर दी गई है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगी.

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस फोर्स में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. यहां, पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने संबंधित पुलिस आयुक्त को यह निर्देश दिया है कि महिला पुलिसकर्मी अब आठ घंटे की ड्यूटी करेंगी. इससे वे परिवार और काम की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बना पाएंगी. और तो और, उनकी छुट्टी के अनुरोध एवं अनुपस्थिति की संख्या में कमी आएगी. घर और काम की दोहरी भूमिका निभाने वाली महिला पुलिसकर्मियों के लिए यह फैसला बहुत अहम माना जा रहा है.

बता दें कि हाल ही में राज्य कि कुछ महिला अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने के मद्देनज़र पुलिस महानिदेशक से ड्यूटी का समय आठ घंटे करने का अनुरोध किया था जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को महिला पुलिसकर्मी को आठ घंटे की ड्यूटी देने का लिखित निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि प्रायोगिक तौर पर आठ घंटे की ड्यूटी शुरू कर दी गई है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय ने गणतंत्र दिवस शिविर में प्रधानमंत्री का बैनर जीता

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.