कोल्हापुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोल्हापुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा, वह लोकसभा चुनाव के अनुरूप हटकनंगले और कोल्हापुर निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी कोल्हापुर में रहेंगे. बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा होगी.
कोल्हापुर दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोल्हापुर: अमित शाह के दौरे को लेकर कोल्हापुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. कोल्हापुर शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. अमित शाह के दौरे के लिए दिल्ली से सुरक्षा बलों की एक विशेष टीम कोल्हापुर में प्रवेश कर चुकी है. कल से अमित शाह जिन-जिन जगहों पर जाने वाले हैं, वहां कोल्हापुर पुलिस और स्पेशल टीम ने उन जगहों का मुआयना किया. यातायात में भी परिवर्तन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल दोपहर 1.30 बजे कोल्हापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 1.45 बजे से 2.15 बजे तक वे श्री अंबाबाई के दर्शन के लिए जाएंगे.
दोपहर 2.30 से 2.35 बजे राजर्षि शाहू महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दोपहर 2.40 बजे वह होटल पंचशील पहुंचेंगे. दोपहर 3.15 बजे से 4.30 बजे तक शिकले एजुकेशन ट्रस्ट के एसएम लोहिया हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह की पत्नी शिरकत करेंगी. वहां से वह शाम 5 बजे नगला पार्क स्थित नए भाजपा कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. बैठक रात 8 बजे होटल पवेलियन में होगी. वहां से रात 9.30 बजे वे विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.
कोल्हापुर पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से दशहरा चौक में छत्रपति राजर्षि शाहू महाराज की प्रतिमा, शिवाजी चौक में शिवाजी महाराज की प्रतिमा, पेटाला में न्यू एजुकेशन सोसाइटी के कार्यक्रम, एयरपोर्ट आदि का निरीक्षण किया और सुरक्षा के लिए दूसरे जिले से यह बड़ी फोर्स बुलाई गई है. 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कोल्हापुर में प्रवेश कर चुके हैं. आज शिव जयंती है, कोल्हापुर शहर की प्रमुख एकल सड़कों को दोहरे यातायात के लिए खोल दिया गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, कनेरी मठ शोभायात्रा, जोतिबा खेते, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के चलते आज प्रमुख स्थानों पर एकतरफा मार्ग का दोहरीकरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Uddhav Party Leaders Meeting : उद्धव का बड़ा बयान, 'धनुष-बाण' का मुकाबला मशाल से करेंगे
चूंकि केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी कल शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसलिए कोल्हापुर हवाई अड्डा क्षेत्र और पूरे शहर में ड्रोन कैमरे से फिल्म बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अमित शाह के दौरे को अहम माना जा रहा क्योंकि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे को शिवसेना और धनुष-बाण का चुनाव चिह्न दिया.
चूंकि पार्टी के चिन्ह और नाम पर निर्णय लेने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला तय करने में कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद शुरू कर दी है. चर्चा है कि शिंदे- फडणवीस सरकार बजट सत्र से पहले विस्तार पर विचार कर रही है. अमित शाह कोल्हापुर का दौरा करेंगे और इससे पहले दो केंद्रीय मंत्री कोल्हापुर का दौरा कर चुके हैं.