ETV Bharat / bharat

Bhiwandi building collapsed: महाराष्ट्र के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत - भिवंडी दो मंजिला पुरानी इमारत गिरी

मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में एक दो मंजिला इमारत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, एक शख्स को मलबे से सुरक्षित बचा लिया गया.

Etv BhTwo-storey old building collapses in Maharashtra's Bhiwandi, one deadarat
Etv Bhaमहाराष्ट्र के भिवंडी में दो मंजिला पुरानी इमारत गिरी, एक की मौतrat
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 1:23 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास भिवंडी इलाके में शुक्रवार तड़के एक दो मंजिला इमारत गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक शख्स घायल हो गया. बताया जा रहा है कि इस इमारत में व्यावसायिक गतिविधि चलाई जा रही थी. इमारत के गिरने के कारणों का पता नही चल सकता है. घटना की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार ठाणे के भिवंडी शहर के मूलचंद कंपाउंड इलाके में आज एक इमारत ढह गई. बताया जा रहा है कि यह इमारत खतरनाक थी. हादसे में बिल्डिंग में रहने वाले 25 वर्षीय माजिद अंसारी की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर सात दुकानें थीं, जबकि ऊपर की दुकानें कारोबारियों के लिए थी.

निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत गिरने के तुरंत बाद दमकल की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि घटना के समय माजिद अंसारी इमारत के अंदर सो रहा था. उन्होंने कहा कि मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई. मलबे में फंसे एक और व्यक्ति को बचा लिया गया है. फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने कहा कि वह घायल नहीं हुआ था. इमारत की उम्र और उसकी स्थिति के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Village On Hunger Strike: सरकार जबरदस्ती गांव में बनवा रही तालाब, विरोध में गांव वालों ने शुरू की भूख हड़ताल

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक जर्जर दो मंजिला इमारत ढहने से पांच लोगों की दबकर मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना दोपहर करीब दो बजे हुई. इमारत ढहने के बाद तेज आवाज हुई और दूर-दूर तक धूल का गुबार फैल गया. फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. मलबे में दबे लोगों को निकाला गया लेकिन तब तक पांच लोग दम तोड़ चुके थे.

ठाणे: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास भिवंडी इलाके में शुक्रवार तड़के एक दो मंजिला इमारत गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक शख्स घायल हो गया. बताया जा रहा है कि इस इमारत में व्यावसायिक गतिविधि चलाई जा रही थी. इमारत के गिरने के कारणों का पता नही चल सकता है. घटना की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार ठाणे के भिवंडी शहर के मूलचंद कंपाउंड इलाके में आज एक इमारत ढह गई. बताया जा रहा है कि यह इमारत खतरनाक थी. हादसे में बिल्डिंग में रहने वाले 25 वर्षीय माजिद अंसारी की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर सात दुकानें थीं, जबकि ऊपर की दुकानें कारोबारियों के लिए थी.

निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत गिरने के तुरंत बाद दमकल की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि घटना के समय माजिद अंसारी इमारत के अंदर सो रहा था. उन्होंने कहा कि मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई. मलबे में फंसे एक और व्यक्ति को बचा लिया गया है. फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने कहा कि वह घायल नहीं हुआ था. इमारत की उम्र और उसकी स्थिति के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Village On Hunger Strike: सरकार जबरदस्ती गांव में बनवा रही तालाब, विरोध में गांव वालों ने शुरू की भूख हड़ताल

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक जर्जर दो मंजिला इमारत ढहने से पांच लोगों की दबकर मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना दोपहर करीब दो बजे हुई. इमारत ढहने के बाद तेज आवाज हुई और दूर-दूर तक धूल का गुबार फैल गया. फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. मलबे में दबे लोगों को निकाला गया लेकिन तब तक पांच लोग दम तोड़ चुके थे.

Last Updated : Jan 27, 2023, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.