पुणे : 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर पेशेवर प्रणय पाथोले की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा था, तब उनके आदर्श एवं टेल्सा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलोन मस्क ने चार साल पहले स्वचालित विंडस्क्रीन वाइपर को लेकर उनके ट्वीट का जवाब दिया (Musk responded Pranay Pathole) था.
इसके बाद से पाथोले ट्विटर पर 'डायरेक्ट मैसेज' (डीएम यानी प्रत्यक्ष संदेश) के जरिए मस्क के लगातार संपर्क में हैं और उनसे आमने-सामने मिलने तथा उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं. मस्क ने जब पहली बार पाथोले के ट्वीट का जवाब दिया था, उस समय वह इंजीनियरिंग के छात्र थे और वह इस समय 'टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज' में कार्यरत हैं.
चार साल पहले किया पहला ट्वीट
पुणे में रहने वाले पाथोले ने बताया, 'मैं मस्क से बहुत प्रभावित हूं. मैं उन्हें प्रौद्योगिकी संबंधी चीजों को लेकर ट्वीट किया करता था. मैंने पानी की बूंदों का पता चलते ही काम करने वाले स्वचालित वाइपर सेंसर को लेकर उन्हें 2018 में एक ट्वीट किया था.
2020 में आया सीधा मैसेज
मस्क ने कुछ ही दिन में इसका जवाब दिया कि इसे (इस सुविधा को उनकी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे वाहन के) अगले नए संस्करण में लागू किया जा रहा है.'मस्क ने उनके मालिकाना हक वाले 'स्पेसएक्स' के बड़े रॉकेट 'स्टारशिप' (Musk starship rocket by SpaceX) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रैप्टर इंजन के संबंध में पाथोले के एक प्रश्न का ट्विटर पर दिसंबर 2020 में डीएम करके उत्तर दिया था.
ट्विटर पर प्रणय के एक लाख से अधिक फॉलोअर्स
पाथोले ने कहा, 'इसके बाद से डीएम संवाद शुरू हो गया. मैं उन्हें प्रौद्योगिकी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें ट्वीट करता और वह उनका उत्तर देते. मुझे लगता है कि उन्हें मेरे ट्वीट दिलचस्प लगते थे. वे (ट्वीट) उनका ध्यान खींचते थे और उन्होंने उत्तर देना शुरू कर दिया.' जब मस्क ने पाथोले के ट्वीट का जवाब देना शुरू कर दिया, तो माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके फोलोवर्स की संख्या बढ़ने लगी और अब उनके एक लाख से अधिक फोलोवर्स हैं.
यह भी पढ़ें- वारंगल के छात्र को एलन मस्क सिंथेसिस स्कूल में मिला प्रवेश
प्रणय ने एलन मस्क के बारे में कई ट्वीट
मशीनों में दिलचस्पी रखने वाले पाथोले ने दावा किया कि मस्क उन्हें अकसर जवाब देते हैं और वह उनसे स्पेसएक्स और स्टारशिप रॉकेट एवं उसके शक्तिशाली इंजन की तकनीकी विशिष्टताओं के बारे में सवाल पूछते हैं. सॉफ्टवेयर पेशेवर प्रणय पाथोले के ट्विटर हैंडल का विश्लेषण करने पर देखा जा सकता है कि उन्होंने स्टारशिप रॉकेट और इंटरनेट सेवा प्रदाता- स्टारलिंक पर भी ट्वीट किया है.
प्रणय के आदर्श एलन मस्क
इंजीनियर ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर अपने फोलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं करता. मैं उनसे (मस्क से) इसलिए संवाद करता हूं, क्योंकि मैं उनकी सराहना करता हूं. मुझे वास्तव में लगता है कि वह अच्छे दिल वाले इंसान हैं और उचित कारणों से बड़ी एवं महत्वाकांक्षी चीजों को हासिल करने की कोशिश कर रहे है. मैं उन्हें आदर्श मानता हूं.'
यह भी पढ़ें-
- बर्लिन 'मॉडल वाई' ऑटोमोटिव बॉडी इंजीनियरिंग में एक नई क्रांति : मस्क
- tesla launch in india : मस्क ने शेयर किया अपडेट, बोले- कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा
(पीटीआई-भाषा)