ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र जीएसटी विभाग ने नकली चालान जारी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया - नकली चालान जारी करने वाले शख्स

महाराष्ट्र राज्य जीएसटी विभाग (Maharashtra State GST Department) ने 130.05 करोड़ रुपये से अधिक के नकली चालान ( fake invoices ) जारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 5:39 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र राज्य जीएसटी विभाग (Maharashtra State GST Department) ने 130.05 करोड़ रुपये से अधिक के नकली चालान ( fake invoices ) जारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसने माल या सेवाओं (goods or services) की वास्तविक डिलीवरी के बिना 19.79 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट ( Input Tax Credit ) को पारित किया है.

क्या होता है इनवॉइस?

इनवॉइस एक समय-मुद्रित वाणिज्यिक दस्तावेज ( time-stamped commercial document) है, जो एक खरीदार और विक्रेता के बीच लेनदेन का रिकॉर्ड रखता है. यदि सामान या सेवाओं को क्रेडिट पर खरीदा गया हो, तो चालान आमतौर पर सौदे की शर्तों (terms of the deal ) को निर्दिष्ट करता है और भुगतान के उपलब्ध तरीकों (methods of payment) के बारे में जानकारी प्रदान करता है.

सूचना आधारित ट्वीट
सूचना आधारित ट्वीट

इनवॉइस कितने प्रकार का होता है?

इनवॉइस कई प्रकार का होता है इसमें एक कागजी रसीद, बिक्री का बिल, डेबिट नोट, बिक्री चालान या ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें - महाराष्ट्र : कैदी की पत्नी से रिश्वत लेने के आरोप में जेलर गिरफ्तार

क्या है इनपुट टैक्स क्रेडिट ?

इनपुट क्रेडिट का मतलब है यह है कि आउटपुट पर टैक्स का भुगतान करते समय, आप इनपुट पर पहले से चुकाए गए टैक्स को कम कर सकते हैं और शेष राशि का भुगतान कर सकते हैं.

पुणे : महाराष्ट्र राज्य जीएसटी विभाग (Maharashtra State GST Department) ने 130.05 करोड़ रुपये से अधिक के नकली चालान ( fake invoices ) जारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसने माल या सेवाओं (goods or services) की वास्तविक डिलीवरी के बिना 19.79 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट ( Input Tax Credit ) को पारित किया है.

क्या होता है इनवॉइस?

इनवॉइस एक समय-मुद्रित वाणिज्यिक दस्तावेज ( time-stamped commercial document) है, जो एक खरीदार और विक्रेता के बीच लेनदेन का रिकॉर्ड रखता है. यदि सामान या सेवाओं को क्रेडिट पर खरीदा गया हो, तो चालान आमतौर पर सौदे की शर्तों (terms of the deal ) को निर्दिष्ट करता है और भुगतान के उपलब्ध तरीकों (methods of payment) के बारे में जानकारी प्रदान करता है.

सूचना आधारित ट्वीट
सूचना आधारित ट्वीट

इनवॉइस कितने प्रकार का होता है?

इनवॉइस कई प्रकार का होता है इसमें एक कागजी रसीद, बिक्री का बिल, डेबिट नोट, बिक्री चालान या ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें - महाराष्ट्र : कैदी की पत्नी से रिश्वत लेने के आरोप में जेलर गिरफ्तार

क्या है इनपुट टैक्स क्रेडिट ?

इनपुट क्रेडिट का मतलब है यह है कि आउटपुट पर टैक्स का भुगतान करते समय, आप इनपुट पर पहले से चुकाए गए टैक्स को कम कर सकते हैं और शेष राशि का भुगतान कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.