पुणे : महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) के पूर्व आयुक्त सुखदेव डेरे को पुणे पुलिस (Pune Police) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test - TET)- 2018 में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुणे पुलिस की साइबर एवं आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में कथित गड़बड़ी के मामले में जारी जांच के दौरान मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात डेरे को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में MSCE के आयुक्त तुकाराम सुपे को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारी ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 में गड़बड़ी के आरोप में डेरे के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
अधिकारियों ने पहले बताया था कि पुणे पुलिस ने TET की परीक्षा देने वाले छात्रों को उत्तीर्ण कराने का वादा कर उनसे पैसे लेने के आरोप में सुपे और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुपे के पास से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोने के जेवर भी बरामद किए थे.
महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Maharashtra Housing and Area Development Authority-MHADA) परीक्षा पत्र लीक करने की कोशिश से जुड़े मामले की जांच के दौरान परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इस मामले में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)