पुणे: पिंपरी चिंचवड़ इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ताथवड़े में जेएसपीएम कॉलेज के पास खड़ी स्कूल बसों में अचानक आग लगी गई और तेज धमाके हुए. इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में नागरिक डर कर सड़कों पर निकल आए. वहीं प्रारंभिक जानकारी मिली है कि एक गैस टैंकर में भी आग लगी.
इस घटना में चार स्कूल बसें और एक टैंकर जल गया. रविवार रात 11:15 बजे तीन चार बसों में अचानक आग लग गई, जिससे एक के बाद एक धमाके हुए. इस दौरान तीन-चार बड़े धमाके हुए. यह घटना करीब 11:30 बजे हुई. आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है. बताया जाता है कि तीन से चार स्कूल बसें भी जल गईं. आग पर काबू पा लिया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी यह है कि ताथवड़े में करीब 11.30 से 11.45 बजे के बीच एक टैंकर में आग लगी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टैंकर में वास्तव में क्या था?
ये भी पढ़ें- Maharashtra Fire: महाराष्ट्र में दो जगह लगी भीषण आग, 34 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग
तभी पास में खड़ी एक स्कूलों बस में भी आग लग गई. स्कूल बस में गैस किट लगे होने के कारण तीन से चार धमाके हुए. एक के बाद एक धमाके की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. उन्होंने आग पर काबू पाया. बताया गया है कि कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. सौभाग्य से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना के कारण इलाके में कुछ देर के लिए भीड़ भी लग गयी.