मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति संकट के बीच शिवसेना के विधायकों में भारी सियासी दरार देखी जा रही है. महाराष्ट्र का पॉलिटिकल ड्रामा सोमवार आधी रात से शुरू हुआ जब एकनाथ शिंदे अन्य 40 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत पहुंच गए. इसके बाद अब वह असम के गुवाहाटी में अपने विधायकों के साथ हैं. सूत्रों का दावा है कि शिवसेना के योगेश कदम समेत कुछ और विधायक बागी नेता एकनाथ शिंदे का समर्थन करने के लिए गुवाहाटी पहुंच गए हैं.
-
#WATCH | Rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde with other MLAs at a hotel in Assam's Guwahati pic.twitter.com/xLi6JzJKhh
— ANI (@ANI) June 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde with other MLAs at a hotel in Assam's Guwahati pic.twitter.com/xLi6JzJKhh
— ANI (@ANI) June 22, 2022#WATCH | Rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde with other MLAs at a hotel in Assam's Guwahati pic.twitter.com/xLi6JzJKhh
— ANI (@ANI) June 22, 2022
इससे पहले शिवसेना नेता ने दावा किया था कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने राज्यपाल से भी मिलने की बात कही है. शिवसेना के करीब 40 बागी विधायकों का एक समूह अपने नेता एकनाथ शिंदे के साथ गुजरात के सूरत स्थित अपने होटल से निकलकर बुधवार की सुबह करीब सात बजे असम पहुंच गए. वहीं, बताया जा रहा है कि गीता जैन और योगेश कदम गुजरात से निकलकर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल भी अपने चार्टर्ड फ्लाइट से गुजरात के सूरत पहुंचने के बाद चार विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी पहुंच गए हैं.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे के लिए परेशानियां बढ़ती हुई दिख रही हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज हैं. विधान परिषद के नतीजे आने के बाद कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे का संपर्क शिवसेना से टूट गया है. बताया जा रहा है कि वे मंगलवार को 22 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में थे. शिंदे ठाकरे परिवार से नाराज चल रहे हैं. उधर, विधान परिषद चुनावों के परिणाम को लेकर नाराज सीएम उद्धव ने मंगलवार को विधायकों की आपात बैठक भी बुलाई थी.
पढ़ें : शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे 22 विधायकों के साथ पहुंचे सूरत, उद्धव सरकार पर संकट गहराया
पढ़ें: Maharashtra MLC Results : राकांपा और शिवसेना के 2-2, बीजेपी के 4 प्रत्याशी विजयी