नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में अपने पति की मौत की परिस्थितियों पर शक जताने के बाद कुछ महिलाओं ने एक विधवा को पीटा, उसका मुंह काला किया और जूतों की माला पहनाकर उसकी परेड कराई. इस मामले की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है. यह घटना नासिक शहर से 65 किलोमीटर दूर चांदवाड तालुका के शिवरे गांव में 30 जनवरी को हुई.
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता हाल में एक सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गई थी, जिसके बाद उसका पति उसे उसके मायके छोड़ आया था. वह उसकी बेटियों के साथ दो बार उससे मिले भी आया था. जब महिला अपने मयके में थी तो उसके ससुराल वालों ने उसे बताया कि उसके पति ने खुदकुशी कर ली है.
पढ़ें: Crime in Jodhpur : हिस्ट्रीशीटर को दिनदहाड़े मारी गोली, फायरिंग से मची अफरा-तफरी
अधिकारी ने कहा, 'मृत्यु के बाद होने वाले अनुष्ठानों के दौरान 30 जनवरी को महिला ने अपने पति की मौत से जुड़ी परिस्थितियों पर शक जताया जिससे उसकी ननद गुस्सा हो गई.' अधिकारी के मुताबिक, ननद और गांव की कुछ अन्य महिलाओं ने पीड़िता का मुंह काला किया और उसे जूतों की माला पहनाकर गांव में परेड कराई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे बचाया. अबतक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.