ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: नांदेड़ में गुरुवार से खुलेगा सचखंड गुरुद्वारा

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 8:48 AM IST

नांदेड़ जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटांकर ने नांदेड़ जिले में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के आदेश जारी किए हैं. कोविड-19 दिशा निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

मुंबई : राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों को गुरुवार से खोलने का आदेश दिया है. सिखों के लिए महत्वपूर्ण सचखंड गुरुद्वारे में सात अक्टूबर से सरकार के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. गुरुद्वारा खोले जाने से पहले की तैयारियां कर ली गई हैं.

नांदेड़ जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटांकर ने नांदेड़ जिले में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के आदेश जारी किए हैं. कोविड-19 दिशा निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. गुरुवार से मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों, मठों, गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थलों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे.

सरकार के नियमों का पालन करें- वाधवा

ईटीवी भारत को गुरुद्वारा बोर्ड के अधीक्षक गुरविंदर सिंह वाधवा ने बताया कि सचखंड गुरुद्वारे में गुरुवार से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी.शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का पालन करना होगा.

पिछले कई महीनों से बंद है गुरुद्वारा

बता दें कि नांदेड़ सचखंड गुरुद्वारा में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, लेकिन कोविड-19 की वजह से गुरुद्वारा में दर्शन पिछले कई महीनों से बंद हैं. श्रद्धालुओं के यहां नहीं आने से गुरुद्वारे के आसपास के कई व्यवसायियों को भी नुकसान हो रहा है.

लॉकडाउन में गुरुद्वारा ने दी बेहतरीन सेवा

लॉकडाउन के दौरान गुरुद्वारा बोर्ड ने हर दिन लाखों गरीब लोगों को उनकी झुग्गियों में भोजन उपलब्ध कराया. गुरुद्वारा बोर्ड का एनआरआई भवन भी कोविड सेंटर के तौर पर काम कर रहा था.

मुंबई : राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों को गुरुवार से खोलने का आदेश दिया है. सिखों के लिए महत्वपूर्ण सचखंड गुरुद्वारे में सात अक्टूबर से सरकार के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. गुरुद्वारा खोले जाने से पहले की तैयारियां कर ली गई हैं.

नांदेड़ जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटांकर ने नांदेड़ जिले में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के आदेश जारी किए हैं. कोविड-19 दिशा निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. गुरुवार से मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों, मठों, गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थलों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे.

सरकार के नियमों का पालन करें- वाधवा

ईटीवी भारत को गुरुद्वारा बोर्ड के अधीक्षक गुरविंदर सिंह वाधवा ने बताया कि सचखंड गुरुद्वारे में गुरुवार से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी.शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का पालन करना होगा.

पिछले कई महीनों से बंद है गुरुद्वारा

बता दें कि नांदेड़ सचखंड गुरुद्वारा में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, लेकिन कोविड-19 की वजह से गुरुद्वारा में दर्शन पिछले कई महीनों से बंद हैं. श्रद्धालुओं के यहां नहीं आने से गुरुद्वारे के आसपास के कई व्यवसायियों को भी नुकसान हो रहा है.

लॉकडाउन में गुरुद्वारा ने दी बेहतरीन सेवा

लॉकडाउन के दौरान गुरुद्वारा बोर्ड ने हर दिन लाखों गरीब लोगों को उनकी झुग्गियों में भोजन उपलब्ध कराया. गुरुद्वारा बोर्ड का एनआरआई भवन भी कोविड सेंटर के तौर पर काम कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.