मुंबई : एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि नौसेना में अग्निवीर के लिए प्रशिक्षण ले रही एक 20 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली. एक अधिकारी के मुताबिक, घटना के वक्त मृतक लड़की आईएनएस हमला में अग्निवीर प्रशिक्षण ले रही थी. पुलिस उपायुक्त राज तिलक रौशन ने यह जानकारी दी.
मलाड पुलिस ने युवती की आत्महत्या के मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है. आज सुबह पता चला है कि मुंबई में नौसेना में फायर फाइटर की ट्रेनिंग ले रही 20 साल की लड़की ने आज (28 नवंबर) मलाड इलाके के मालवणी में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जैसे ही मालवणी पुलिस को मिली तो मलाड पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.
मृत लड़की का नाम अपर्णा नायर बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती संदेह यह है कि आत्महत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि एक युवा प्रशिक्षु की आत्महत्या से हर तरफ हड़कंप मच गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही नेवी के डॉक्टरों को बुलाया गया. नौसेना के डॉक्टरों ने युवा प्रशिक्षु की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मलाड पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. साथ ही मलाड पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा.