मुंबई : महाराष्ट्र सचिवालय के बाहर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले 54 वर्षीय सुभाष सोपान जाधव की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
सुभाष की इलाज के दौरान 22 अगस्त को जीटी अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने कुछ दिन पहले मंत्रालय के गेट पर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. सुभाष जाधव पुणे जिले के अम्बेगांव तालुका के जाधववाड़ी गांव के रहने वाले थे. उनका खेती की जमीन को लेकर जाधववाड़ी गांव में शिंदे परिवार से पिछले छह महीने में चार बार झगड़ा हो चुका था.
इस संबंध में मंचर पुलिस ने शिंदे के खिलाफ तीन और जाधव के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं. बताया जाता है कि सुभाष जाधव जब सचिवालय पहुंचे तो उन्हें मंत्रालय के गेट के अंदर नहीं जाने दिया गया था. इसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया था.
ये भी पढ़ें - पत्नी ने मां-बाप के साथ मिलकर रची थी पति और सास-ससुर के हत्या की साजिश