नागपुर : पुणे से नागपुर जा रही फ्लाइट में एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बताया जाता है कि एक महिला डॉक्टर अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए पुणे से नागपुर फ्लाइट से जा रही थी. इस दौरान फ्लाइट में ही महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ किए जाने की बात सामने आई. फ्लाइट में ही महिला की साइड सीट पर बैठे फिरोज शेख ने महिला की तरफ देखते हुए अश्लील इशारे किए. इस संबंध में महिला डॉक्टर की शिकायत पर सोनेगांव थाने में आरोपी फिरोज शेख (32) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी के द्वारा अश्लील हरकत की गई.
वहीं विमान के नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही पीड़ित महिला ने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि आरोपी ने एयरपोर्ट पर उतने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन महिला ने सीआईएसएफ, एयरलाइन क्रू और ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया. इस वजह से उसे पकड़ लिए जाने के बाद सोनेगांव पुलिस स्टेशन ले जाया गया. सोनेगांव पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के अलावा अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें - फ्लाइट में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, गिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रोफेसर को मिली जमानत