मुंबई : महाराष्ट्र के गृह विभाग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर ईद को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं और मुसलमानों से ईद के अवसर पर घरों में नमाज अदा कर 'ब्रेक द चेन' के नियमों का पालन करने को कहा गया है.
ईद को लेकर प्रमुख दिशानिर्देश
1) कोरोना नियंत्रण की दृष्टी से ईद की नमाज, तरावीह और इफ्तार के लिए सार्वजनिक जगह या मस्जिद में इकट्ठा होने के बजाय अपने घर में ही नमाज अदा कर ब्रेक द चेन के नियमों का पालन किया जाए.
2) नमाज अदा करने के लिए मस्जिद या खुली जगह में इकट्ठा न हों.
3) ईद की खरीदारी के लिए प्रशासन द्वारा तय की गई समयसीमा का पालन करें. बाजार में भीड़ न लगाएं.
4) फेरीवाले सड़क किनारे स्टॉल न लगाएं, नागरिक बिना वजह सड़कों पर न घूमें.
5) ईद के लिए जलसा, या अन्य धार्मिक, सामाजिक, राजकीय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन न किया जाए.
6) धर्मस्थल बंद होने की वजह से धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता, राजकीय नेता और स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों को घर पर ही ईद मनाने के लिए जागरूक करें.
7) ईद के दिन सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.
8) इसके अलावा प्रशासन द्वारा जारी नियम व निर्देशों का पालन करें.