ETV Bharat / bharat

रेमेडिसविर इंजेक्शन आयात करेगी महाराष्ट्र सरकार : राजेश टोपे

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने रेमेडिसविर इंजेक्शन बाहर के देशों के आयात करने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा बांग्लादेश, सिंगापुर और मिस्र से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

राजेश टोपे
राजेश टोपे
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:05 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए सरकार ने इसे आयात करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार रेमेडिसविर इंजेक्शनों की कमी को देखते हुए अखबारों में विज्ञापन दिया था. बांग्लादेश, सिंगापुर और मिस्र से उसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए महाविकास अगाड़ी सरकार ने अब विदेशों से इंजेक्शन सीधे आयात करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय अखबारों में भी ऐसा ही विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन को देखने के बाद तीन देशों बांग्लादेश, सिंगापुर और मिस्र ने इंजेक्शन देने के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई है. तीनों देशों में भारतीय दूतावासों के साथ प्रारंभिक वार्ता हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि निविदा प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से आवश्यक अनुमति भी ली जाएगी. उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि इन देशों से राज्य को कितनी राहत मिलेगी.

पढ़ें- विरार के काेविड अस्पताल में लगी आग कोई नेशनल न्यूज नहीं : राजेश टोपे

हालांकि उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि यदि इन तीन देशों से रेमेडिसविर इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो जाती है, तो राज्य में इंजेक्शन की कमी मामूली रूप से कम हो जाएगी.

मुंबई : महाराष्ट्र में रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए सरकार ने इसे आयात करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार रेमेडिसविर इंजेक्शनों की कमी को देखते हुए अखबारों में विज्ञापन दिया था. बांग्लादेश, सिंगापुर और मिस्र से उसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए महाविकास अगाड़ी सरकार ने अब विदेशों से इंजेक्शन सीधे आयात करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय अखबारों में भी ऐसा ही विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन को देखने के बाद तीन देशों बांग्लादेश, सिंगापुर और मिस्र ने इंजेक्शन देने के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई है. तीनों देशों में भारतीय दूतावासों के साथ प्रारंभिक वार्ता हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि निविदा प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से आवश्यक अनुमति भी ली जाएगी. उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि इन देशों से राज्य को कितनी राहत मिलेगी.

पढ़ें- विरार के काेविड अस्पताल में लगी आग कोई नेशनल न्यूज नहीं : राजेश टोपे

हालांकि उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि यदि इन तीन देशों से रेमेडिसविर इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो जाती है, तो राज्य में इंजेक्शन की कमी मामूली रूप से कम हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.