मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने 31 मार्च तक नए प्रतिबंध लागू किए हैं. दिशानिर्देश के अनुसार थिएटर और ऑडिटोरियम 50 फीसदी क्षमता पर संचालित किए जाएंगे. बिना मास्क पहने किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
सभी प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुलेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आये, जो पिछले साल मार्च से रोजाना के सबसे अधिक मामले हैं.
इन नए मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,96,340 हो गई है. गुरुवार को 58 मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अबतक 53,138 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.