मुंबई : महाराष्ट्र में तमाम आलोचनाओं का सामना कर रही उद्धव सरकार अब आर-पार की लड़ाई करने के लिए तैयार है. इसी का नतीजा है कि फोन टैपिंग मामले में आईपीएस रश्मि शुक्ला पर महाराष्ट्र सरकार कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. वहीं मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बुधवार की शाम मुख्यमंत्री के शासकीय निवास स्थान वर्षा पर हुई बैठक में यह तय किया गया है. सूत्रों की मानें, तो इस मामले की जांच रिटायर्ड जज करेंगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में एलजी को ज्यादा अधिकार देने वाला बिल राज्य सभा से पारित
इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे सहित गृह मंत्री अनिल देशमुख, राज्य के महाधिवक्ता और एनसीपी के राज्य प्रमुख जयंत पाटिल, दिलीप पाटिल आदि उपस्थित रहे.