ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को एक सैनिटाइजर फैक्टरी में भीषण आग लग गई.
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम के मुताबिक आसनगांव में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक होटल के पीछे स्थित फैक्टरी में देर रात करीब सवा 12 बजे आग लग गई थी.
लेकिन राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी.’’
ठाणे जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण-डोंबिवली नगर निगम, भिवंडी-निजामपुर, नवी मुंबई, ठाणे शहर और उल्हासनगर से दमकल विभाग की छह गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं.
आग बुझाने के प्रयास अभी जारी हैं.