अकोला: महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर छिड़ा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भारत में कोई भी मुसलमान औरंगजेब का वंशज नहीं है. औरंगजेब और उसका वंश बाहर से आया था. फडणवीस ने कहा कि देश में राष्ट्रवादी मुसलमान मुगल बादशाह को अपना नेता नहीं मानते. वह केवल छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं.
-
Akola, Maharashtra | Our king is only Chhatrapati Shivaji Maharaj. We cannot have another king. Muslims in India are not descendants of Aurangzeb. Aurangzeb and his clan came from outside. A Muslim in this country who has national ideas never approves of Aurangzeb. He respects… pic.twitter.com/vmVlKCLcOx
— ANI (@ANI) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Akola, Maharashtra | Our king is only Chhatrapati Shivaji Maharaj. We cannot have another king. Muslims in India are not descendants of Aurangzeb. Aurangzeb and his clan came from outside. A Muslim in this country who has national ideas never approves of Aurangzeb. He respects… pic.twitter.com/vmVlKCLcOx
— ANI (@ANI) June 19, 2023Akola, Maharashtra | Our king is only Chhatrapati Shivaji Maharaj. We cannot have another king. Muslims in India are not descendants of Aurangzeb. Aurangzeb and his clan came from outside. A Muslim in this country who has national ideas never approves of Aurangzeb. He respects… pic.twitter.com/vmVlKCLcOx
— ANI (@ANI) June 19, 2023
उद्धव ठाकरे से सवाल: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाने को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर पर भी निशाना साधा. फडणवीस ने कहा कि उनसे पूछा कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या उन्हें उनका कदम मंजूर है?
हमारे राजा केवल छत्रपति शिवाजी महाराज: केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि संभाजीनगर, कोल्हापुर और अकोला में जो हुआ वह संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग था. फडणवीस ने सवाल किया कि राज्य में औरंगजेब के इतने हमदर्द कैसे आ गए? उन्होंने कहा कि औरंगजेब हमारा नेता कैसे हो सकता है? हमारे राजा केवल छत्रपति शिवाजी महाराज हैं. भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं.औरंगजेब और उसके पूर्वज कहां से आए थे? फडणवीस ने कहा कि देश में राष्ट्रवादी मुसलमान उनका समर्थन नहीं करते हैं और वे केवल छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना नेता मानते हैं.
ये भी पढ़ें- |
दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर विवाद छिड़ा है. सोशल मीडिया परकुछ युवकों ने औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया था. इस घटना के बाद कोल्हापुर में हिंसा की घटना भी सामने आई. उधर, विपक्ष ने आरोप लगाया है कि बीजेपी चुनाव से पहले औरंगजेब का मुद्दा जानबूझकर उठा रही है. विपक्ष इसका जिम्मेदार शिंदे गुट और बीजेपी को बता रहा है.
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)