मुंबई : टाटा-एयरबस द्वारा अपनी विमान विनिर्माण परियोजना के लिए गुजरात को चुनने से उठे विवाद पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने पिछले साल राज्य में निवेश का अनुकूल माहौल नहीं होने की बात कही थी. फडणवीस ने विवाद के बीच दावा किया कि परियोजना को महाराष्ट्र से ले जाने का फैसला उस समय लिया गया जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे.
महाराष्ट्र में नवंबर 2019 से जून 2022 तक शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी सरकार थी. सी-295 सैन्य परिवहन विमान के उत्पादन की 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना महाराष्ट्र से गुजरात के वड़ोदरा में स्थानांतरित हो जाने को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नीत विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप के बीच फडणवीस ने यह दावा किया.
-
In next 2 years, we'll make Maharashtra no. one in terms of investment. The mega refinery project will continue in Maharashtra. The center has given the maximum amount of infrastructure projects to Maharashtra. We've planned to invest Rs 25,000 crores in Maharashtra: Dy CM (3/3) pic.twitter.com/vMJOHj8WO8
— ANI (@ANI) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In next 2 years, we'll make Maharashtra no. one in terms of investment. The mega refinery project will continue in Maharashtra. The center has given the maximum amount of infrastructure projects to Maharashtra. We've planned to invest Rs 25,000 crores in Maharashtra: Dy CM (3/3) pic.twitter.com/vMJOHj8WO8
— ANI (@ANI) October 31, 2022In next 2 years, we'll make Maharashtra no. one in terms of investment. The mega refinery project will continue in Maharashtra. The center has given the maximum amount of infrastructure projects to Maharashtra. We've planned to invest Rs 25,000 crores in Maharashtra: Dy CM (3/3) pic.twitter.com/vMJOHj8WO8
— ANI (@ANI) October 31, 2022
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने 24 अप्रैल, 2021 को टाटा एयरबस रक्षा परियोजना के प्रमुखों को व्यक्तिगत रूप से मेरे आवास 'सागर' पर बुलाया था, जबकि मैं राज्य में विपक्ष का नेता था. मैंने उनसे बात की और उन्हें बताया कि एक वरिष्ठ नेता के रूप में मैं तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र में परियोजना के लिए बात करुंगा.'
फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, 'हालांकि उन्होंने मुझसे कहा कि यहां का माहौल निवेश जैसा नहीं है देवेंद्र जी.' महाराष्ट्र के 2014 से 2019 तक मुख्यमंत्री रहे फडणवीस ने कहा कि वह 2016 से कंपनियों के साथ इस बारे में बातचीत कर रहे थे और 2019 तक करते रहे थे.
उन्होंने कहा, 'नयी सरकार (उद्धव ठाकरे की) बनने के बाद मैंने देखा कि पहले लिये गये कुछ फैसलों को बदल दिया गया.' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि परियोजना का संभवत: इसलिए विरोध (तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा) किया गया क्योंकि उसे उनके गृह जिले नागपुर में लाया जा रहा था.
उन्होंने कहा, 'विपक्ष समाज में गलत तरह की धारणा फैला रहा है जिसने ढाई साल केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना में निकाल दिये.' फडणवीस ने कहा, 'फ्रांसीसी एविएशन कंपनी साफरान ने अपनी इकाई 2021 में तेलंगाना के हैदराबाद में खोली. लेकिन विपक्ष इस परियोजना के चले जाने के लिए हमें जिम्मेदार ठहरा रहा है.'
(ANI/BHASHA)