ETV Bharat / bharat

आतंकी मॉड्यूल : महाराष्ट्र ATS ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार - मुंबई न्यूज

महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (Anti-Terrorism Squad - ATS) ने हाल में दिल्ली पुलिस द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हालांकि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 6:29 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (Anti-Terrorism Squad - ATS) ने हाल में दिल्ली पुलिस द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ATS के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अभी इस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है. उसे शनिवार रात को ठाणे जिले के मुंब्रा शहर से पकड़ा गया. उसके बारे में जाकिर हुसैन शेख (45) से सूचना मिली थी. ATS ने शेख को शुक्रवार को मुंबई के जोगेश्वरी से गिरफ्तार किया था.

उन्होंने बताया कि शेख से मिली सूचना के आधार पर राज्य की ATS ने कई जगह छापे मारे और मुंब्रा से इस शख्स को पकड़ लिया. वे आतंकी मॉड्यूल में उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से प्रशिक्षण ले चुके दो आतंकवादियों समेत छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही मंगलवार को आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों ने देशभर में कई धमाके करने की कथित तौर पर साजिश रची थी.

सूत्रों ने बताया था कि छह संदिग्ध आतंकवादियों में से एक मोहम्मद शेख मुंबई के धारावी का रहना वाला है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान जाकिर का नाम सामने आया था.

मुंबई में जाकिर शेख के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून [Unlawful Activities (Prevention) Act] के तहत एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ATS ने शनिवार को मुंबई की एक अदालत को बताया कि जाकिर शेख को महाराष्ट्र तथा अन्य स्थानों पर विस्फोटकों का इस्तेमाल करके आतंकवादी हमले करने की आपराधिक साजिश के संबंध में गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें : महाराष्ट्र में आतंकवाद से जुड़े मामले में तीन लोगों को 10 साल का कारावास

उसने कहा था कि शेख पड़ोसी देश के किसी एंटनी नाम के व्यक्ति के संपर्क में था और एटीएस यह पता लगाना चाहती है कि यह व्यक्ति कौन है तथा षडयंत्र में उसकी क्या भूमिका है.

अदालत ने शनिवार को जाकिर शेख को 20 सितंबर तक ATS की हिरासत में भेज दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (Anti-Terrorism Squad - ATS) ने हाल में दिल्ली पुलिस द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ATS के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अभी इस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है. उसे शनिवार रात को ठाणे जिले के मुंब्रा शहर से पकड़ा गया. उसके बारे में जाकिर हुसैन शेख (45) से सूचना मिली थी. ATS ने शेख को शुक्रवार को मुंबई के जोगेश्वरी से गिरफ्तार किया था.

उन्होंने बताया कि शेख से मिली सूचना के आधार पर राज्य की ATS ने कई जगह छापे मारे और मुंब्रा से इस शख्स को पकड़ लिया. वे आतंकी मॉड्यूल में उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से प्रशिक्षण ले चुके दो आतंकवादियों समेत छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही मंगलवार को आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों ने देशभर में कई धमाके करने की कथित तौर पर साजिश रची थी.

सूत्रों ने बताया था कि छह संदिग्ध आतंकवादियों में से एक मोहम्मद शेख मुंबई के धारावी का रहना वाला है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान जाकिर का नाम सामने आया था.

मुंबई में जाकिर शेख के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून [Unlawful Activities (Prevention) Act] के तहत एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ATS ने शनिवार को मुंबई की एक अदालत को बताया कि जाकिर शेख को महाराष्ट्र तथा अन्य स्थानों पर विस्फोटकों का इस्तेमाल करके आतंकवादी हमले करने की आपराधिक साजिश के संबंध में गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें : महाराष्ट्र में आतंकवाद से जुड़े मामले में तीन लोगों को 10 साल का कारावास

उसने कहा था कि शेख पड़ोसी देश के किसी एंटनी नाम के व्यक्ति के संपर्क में था और एटीएस यह पता लगाना चाहती है कि यह व्यक्ति कौन है तथा षडयंत्र में उसकी क्या भूमिका है.

अदालत ने शनिवार को जाकिर शेख को 20 सितंबर तक ATS की हिरासत में भेज दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.