ETV Bharat / bharat

महंत नरेंद्र गिरि ने हफ्ते भर पहले भी किया था सुसाइड का प्रयास, आज आम जन कर सकेंगे अंतिम दर्शन - हफ्ते भर पहले भी किया था सुसाइड का प्रयास

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. आज आम जन उनके अंतिम दर्शन सकते हैं. बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव उनके बाघम्बरी मठ आश्रम में फांसी के फंदे से लटका मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.वहीं उनके पास से मिले सुसाइड नोट में यह जानकारी भी मिली है कि उन्होंने एक हफ्ते पहले भी सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन किसी कारणवश उनका इरादा कमजोर पड़ गया था.

नरेंद्र गिरि
नरेंद्र गिरि
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 11:12 AM IST

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत नरेन्द्र गिरि का शव सोमवार को उनके मठ बाघंबरी गद्दी स्थित कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था. इसके साथ ही 6-7 पन्नों वाला सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. दूसरी तरफ आज आम जन उनके अंतिम दर्शन सकते हैं.

बताया जा रहा है उसी नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिये अपने शिष्य रहे आनंद गिरि के साथ ही आघा तिवारी और एक अन्य को जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट के जरिये ही ये भी पता चला है कि हफ्ते भर पहले भी उन्होंने सुसाइड का प्रयास किया था. ये भी बताया जा रहा है कि इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बाद किसको क्या जिम्मेदारी दी जाये इन बातों को भी जिक्र किया है. ताकि उनके न रहने पर किसी तरह का विवाद न हो.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी किया पत्र.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी किया पत्र.

वहीं दूसरी तरफ महंत नरेन्द्र गिरि को करीब से जानने वाले कुछ लोगों का यह भी कहना है कि महंत नरेन्द्र गिरी इतना लंबा चौड़ा सुसाइड नोट नहीं लिख सकते थे. क्योंकि उन्हें जब भी कोई पत्र लिखवाना होता था तो वो बोलकर अपने शिष्यों से ही लिखवाते थे और उस पर दस्तखत करते थे. लेकिन दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि इस सुसाइड नोट को महंत नरेन्द्र गिरि ने कई बार में लिखकर पूरा किया है. बहरहाल इन सभी सवालों का सही जवाब सुसाइट नोट की सत्यता की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

सुसाइड नोट पर उठ रहे सवाल.

हफ्ते भर पहले भी किया था सुसाइड का प्रयास
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने 20 सिंतबर से हफ्ते भर पहले यानी 13 सितंबर को भी सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन ऐन वक्त पर किसी कारण से उनका इरादा कमजोर हो गया और वो सफल नहीं हो सके. इस बार उन्होंने अपना इरादा मजबूत कर लिया था. जिस प्लास्टिक की रस्सी से उन्होंने आत्महत्या की है, उसे एक दिन पहले ही मंगवा कर रख लिया था. उन्होंने रस्सी किस इरादे से मंगवायी थी, इस बात की भनक उनके करीबी चेलों को भी नहीं लगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हफ्ते भर पहले भी उनका इरादा सुसाइड करने का था इस बात की जानकारी उनके सुसाइड नोट से ही मिली है.


तीन दिन पहले आद्या तिवारी से हुयी थी मठ में बहस
सूत्रों के मुताबिक, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी बीते कुछ दिनों से परेशान दिख रहे थे. लेकिन वो किस बात से परेशान थे इस बारे में उनके करीबियों को भी पता नहीं चला.मठ बाघंबरी में काम करने वालों सेवादारों के बीच चर्चा जरुर चल रही थी कि महंत नरेन्द्र गिरी किसी बात से परेशान हैं. इसी वजह से वो सेवादारों से भी कड़े शब्दों में बात-चीत करने लगे थे.

वहीं तीन दिन पहले मठ में पहुंचे मंदिर के मुख्य पुजारी रहे आघा तिवारी और महंत नरेन्द्र गिरि के बीच तीखी झड़प भी हुयी थी. दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने आघा को शांत करवाया. जिसके बाद महंत नरेन्द्र गिरी ने लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आघा तिवारी को मठ से जाने को कह दिया था.

महंत नरेन्द्र गिरी सोमवार को नहीं गये थे लेटे हनुमान मंदिर
महंत नरेन्द्र गिरी सोमवार की सुबह लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन पूजा और आरती करने भी नहीं गये थे. दोपहर के समय सोने जाने से पहले अपने शिष्यों को बताया था कि शाम को उनसे कोई मिलने आए तो उसे बैठा लेना, मैं जब बाहर आउंगा तभी मुलाकात करुंगा. शाम को पांच बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकले. जिसके बाद शिष्यों ने उनके मोबाइल पर कॉल करना शुरु किया. कई बार कॉल करने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो शिष्यों ने जाकर कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई भी जवाब और आहट न मिलने के बाद शिष्यों ने पुलिस अफसरों को कॉल करने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा. जिसके बाद अंदर का मंजर देख कर सभी हैरान रह गये. कमरे के अंदर पंखे से उनका शव लटक रहा था. जिसके बाद पहुंची पुलिस की मौजूदगी में फंदे से शव को नीचे उतारा गया.

शिष्य की तहरीर पर आनंद गिरी के खिलाफ दर्ज किया जायेगा मुकदमा
महंत नरेन्द्र गिरी के सुसाइड के बाद उनके पास से मिले सुसाइड नोट में आनंद गिरी और लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी रहे आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को मौत का जिम्मेदार बताया गया है. जिसके बाद देर रात महंत नरेन्द्र गिरी के दूसरे शिष्य अमर गिरी की तरफ से पुलिस की तहरीर दी गयी है. तहरीर में आनंद गिरी को महंत नरेन्द्र गिरी की मौत का जिम्मेदार बताया गया है. हालांकि देर रात पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज किये जाने की पुष्टि नहीं की थी. जबकि उत्तराखंड से स्वामी आनंद गिरी को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.साथ ही प्रयागराज में आद्या तिवारी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी थी.

पढ़ें :- अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हिरासत में शिष्य आनंद

अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वर के दर्शन के बाद जनता को मिलेगा दर्शन
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की मौत के बाद देर रात अखाड़ा परिषद की तरफ से पत्र जारी कर जानकारी दी गयी है कि मंगलवार को दिन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के पार्थिव शरीर का दर्शन अखाड़े के पंच परमेश्वर करेंगे. जिसके बाद साढ़े ग्यारह बजे के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए जनता के लिये मठ का दरवाजा खोला जायेगा. इसलिये अखाड़ा परिषद की तरफ से आम जनता से अपील की गयी है कि वो दिन में साढ़े ग्यारह बजे के बाद महंत नरेन्द्र गिरी का अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

पढ़ें :- नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं सम्मान से जिया, अपमान से नहीं जी पाऊंगा इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं

वहीं देर रात एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी कि हम बयान दर्ज कर रहे हैं. फील्ड यूनिट फोरेंसिक साक्ष्य जुटा रही है. शव को कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. जिसके बाद हम निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई करेंगे. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पढ़ें :- सरकार पर 20 दिन पहले बोले थे टिकैत, किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या करा के ये चुनाव जीतना चाहते हैं

पढ़ें :- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत, गुरु-शिष्य विवाद और अखाड़ों का इतिहास, जानिये सब कुछ

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत नरेन्द्र गिरि का शव सोमवार को उनके मठ बाघंबरी गद्दी स्थित कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था. इसके साथ ही 6-7 पन्नों वाला सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. दूसरी तरफ आज आम जन उनके अंतिम दर्शन सकते हैं.

बताया जा रहा है उसी नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिये अपने शिष्य रहे आनंद गिरि के साथ ही आघा तिवारी और एक अन्य को जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट के जरिये ही ये भी पता चला है कि हफ्ते भर पहले भी उन्होंने सुसाइड का प्रयास किया था. ये भी बताया जा रहा है कि इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बाद किसको क्या जिम्मेदारी दी जाये इन बातों को भी जिक्र किया है. ताकि उनके न रहने पर किसी तरह का विवाद न हो.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी किया पत्र.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी किया पत्र.

वहीं दूसरी तरफ महंत नरेन्द्र गिरि को करीब से जानने वाले कुछ लोगों का यह भी कहना है कि महंत नरेन्द्र गिरी इतना लंबा चौड़ा सुसाइड नोट नहीं लिख सकते थे. क्योंकि उन्हें जब भी कोई पत्र लिखवाना होता था तो वो बोलकर अपने शिष्यों से ही लिखवाते थे और उस पर दस्तखत करते थे. लेकिन दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि इस सुसाइड नोट को महंत नरेन्द्र गिरि ने कई बार में लिखकर पूरा किया है. बहरहाल इन सभी सवालों का सही जवाब सुसाइट नोट की सत्यता की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

सुसाइड नोट पर उठ रहे सवाल.

हफ्ते भर पहले भी किया था सुसाइड का प्रयास
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने 20 सिंतबर से हफ्ते भर पहले यानी 13 सितंबर को भी सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन ऐन वक्त पर किसी कारण से उनका इरादा कमजोर हो गया और वो सफल नहीं हो सके. इस बार उन्होंने अपना इरादा मजबूत कर लिया था. जिस प्लास्टिक की रस्सी से उन्होंने आत्महत्या की है, उसे एक दिन पहले ही मंगवा कर रख लिया था. उन्होंने रस्सी किस इरादे से मंगवायी थी, इस बात की भनक उनके करीबी चेलों को भी नहीं लगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हफ्ते भर पहले भी उनका इरादा सुसाइड करने का था इस बात की जानकारी उनके सुसाइड नोट से ही मिली है.


तीन दिन पहले आद्या तिवारी से हुयी थी मठ में बहस
सूत्रों के मुताबिक, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी बीते कुछ दिनों से परेशान दिख रहे थे. लेकिन वो किस बात से परेशान थे इस बारे में उनके करीबियों को भी पता नहीं चला.मठ बाघंबरी में काम करने वालों सेवादारों के बीच चर्चा जरुर चल रही थी कि महंत नरेन्द्र गिरी किसी बात से परेशान हैं. इसी वजह से वो सेवादारों से भी कड़े शब्दों में बात-चीत करने लगे थे.

वहीं तीन दिन पहले मठ में पहुंचे मंदिर के मुख्य पुजारी रहे आघा तिवारी और महंत नरेन्द्र गिरि के बीच तीखी झड़प भी हुयी थी. दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने आघा को शांत करवाया. जिसके बाद महंत नरेन्द्र गिरी ने लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आघा तिवारी को मठ से जाने को कह दिया था.

महंत नरेन्द्र गिरी सोमवार को नहीं गये थे लेटे हनुमान मंदिर
महंत नरेन्द्र गिरी सोमवार की सुबह लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन पूजा और आरती करने भी नहीं गये थे. दोपहर के समय सोने जाने से पहले अपने शिष्यों को बताया था कि शाम को उनसे कोई मिलने आए तो उसे बैठा लेना, मैं जब बाहर आउंगा तभी मुलाकात करुंगा. शाम को पांच बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकले. जिसके बाद शिष्यों ने उनके मोबाइल पर कॉल करना शुरु किया. कई बार कॉल करने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो शिष्यों ने जाकर कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई भी जवाब और आहट न मिलने के बाद शिष्यों ने पुलिस अफसरों को कॉल करने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा. जिसके बाद अंदर का मंजर देख कर सभी हैरान रह गये. कमरे के अंदर पंखे से उनका शव लटक रहा था. जिसके बाद पहुंची पुलिस की मौजूदगी में फंदे से शव को नीचे उतारा गया.

शिष्य की तहरीर पर आनंद गिरी के खिलाफ दर्ज किया जायेगा मुकदमा
महंत नरेन्द्र गिरी के सुसाइड के बाद उनके पास से मिले सुसाइड नोट में आनंद गिरी और लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी रहे आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को मौत का जिम्मेदार बताया गया है. जिसके बाद देर रात महंत नरेन्द्र गिरी के दूसरे शिष्य अमर गिरी की तरफ से पुलिस की तहरीर दी गयी है. तहरीर में आनंद गिरी को महंत नरेन्द्र गिरी की मौत का जिम्मेदार बताया गया है. हालांकि देर रात पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज किये जाने की पुष्टि नहीं की थी. जबकि उत्तराखंड से स्वामी आनंद गिरी को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.साथ ही प्रयागराज में आद्या तिवारी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी थी.

पढ़ें :- अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हिरासत में शिष्य आनंद

अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वर के दर्शन के बाद जनता को मिलेगा दर्शन
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की मौत के बाद देर रात अखाड़ा परिषद की तरफ से पत्र जारी कर जानकारी दी गयी है कि मंगलवार को दिन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के पार्थिव शरीर का दर्शन अखाड़े के पंच परमेश्वर करेंगे. जिसके बाद साढ़े ग्यारह बजे के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए जनता के लिये मठ का दरवाजा खोला जायेगा. इसलिये अखाड़ा परिषद की तरफ से आम जनता से अपील की गयी है कि वो दिन में साढ़े ग्यारह बजे के बाद महंत नरेन्द्र गिरी का अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

पढ़ें :- नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं सम्मान से जिया, अपमान से नहीं जी पाऊंगा इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं

वहीं देर रात एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी कि हम बयान दर्ज कर रहे हैं. फील्ड यूनिट फोरेंसिक साक्ष्य जुटा रही है. शव को कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. जिसके बाद हम निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई करेंगे. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पढ़ें :- सरकार पर 20 दिन पहले बोले थे टिकैत, किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या करा के ये चुनाव जीतना चाहते हैं

पढ़ें :- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत, गुरु-शिष्य विवाद और अखाड़ों का इतिहास, जानिये सब कुछ

Last Updated : Sep 21, 2021, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.