ETV Bharat / bharat

जल्द अयोध्या वापस लौटेंगे महंत नृत्यगोपाल दास, सेहत में हो रहा सुधार - मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज को जल्द ही अयोध्या लाने की तैयारियां चल रही हैं. जिसके लिए मणिराम दास छावनी में विशेष कमरे को तैयार किया जा रहा है.

mahant gopal das come to ayodhya
जल्द वापस लौटेंगे अयोध्या
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:32 PM IST

अयोध्याः रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज जल्द ही अयोध्या लौटेंगे. उनके आने को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसके लिए मणिराम दास छावनी में विशेष कमरे की तैयारी की जा रही है. उन्हें शीशे की दीवार से ही लोग देख सकेंगे.

mahant gopal das come to ayodhya
मेदांता में हो रहा इलाज

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की सेहत में हो रहा सुधार

पिछले 9 नवंबर को महंत नृत्यगोपाल दास महाराज को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. सांस की तकलीफ के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है. अब उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. जिसको देखते हुए उन्हें अयोध्या वापस लाने की तैयारी चल रही है और उसके लिए विशेष सुविधा वाले कमरे की व्यवस्था की जा रही है. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे मुलाकात की थी.

mahant gopal das come to ayodhya
जल्द वापस लौटेंगे अयोध्या

पढ़ें: 'अयोध्या आंदोलन का समर्थन करने वाली पहली पार्टी कांग्रेस थी'

शीशायुक्त कमरे में होंगे महंत

ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या आने के बाद महंत नृत्य गोपाल दास को देखने के लिए उनके भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. उनको भीड़ से दूर रखने और भक्तों को मिलने की व्यवस्था को देखते हुए एक शीशायुक्त कमरा बनाया जा रहा है. जिससे बिना किसी अव्यवस्था के आवश्यक लोग उनसे मुलाकात कर सकेंगे. महाराज श्री को संक्रमण से बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. शीशायुक्त कमरा होने से वो उसमें टहल भी सकेंगे. मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के मुताबिक महंत गोपाल दास की सेहत में काफी सुधार है. वे जल्द ही स्वस्थ होकर अयोध्या पहुंचने वाले हैं.

अयोध्याः रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज जल्द ही अयोध्या लौटेंगे. उनके आने को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसके लिए मणिराम दास छावनी में विशेष कमरे की तैयारी की जा रही है. उन्हें शीशे की दीवार से ही लोग देख सकेंगे.

mahant gopal das come to ayodhya
मेदांता में हो रहा इलाज

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की सेहत में हो रहा सुधार

पिछले 9 नवंबर को महंत नृत्यगोपाल दास महाराज को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. सांस की तकलीफ के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है. अब उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. जिसको देखते हुए उन्हें अयोध्या वापस लाने की तैयारी चल रही है और उसके लिए विशेष सुविधा वाले कमरे की व्यवस्था की जा रही है. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे मुलाकात की थी.

mahant gopal das come to ayodhya
जल्द वापस लौटेंगे अयोध्या

पढ़ें: 'अयोध्या आंदोलन का समर्थन करने वाली पहली पार्टी कांग्रेस थी'

शीशायुक्त कमरे में होंगे महंत

ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या आने के बाद महंत नृत्य गोपाल दास को देखने के लिए उनके भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. उनको भीड़ से दूर रखने और भक्तों को मिलने की व्यवस्था को देखते हुए एक शीशायुक्त कमरा बनाया जा रहा है. जिससे बिना किसी अव्यवस्था के आवश्यक लोग उनसे मुलाकात कर सकेंगे. महाराज श्री को संक्रमण से बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. शीशायुक्त कमरा होने से वो उसमें टहल भी सकेंगे. मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के मुताबिक महंत गोपाल दास की सेहत में काफी सुधार है. वे जल्द ही स्वस्थ होकर अयोध्या पहुंचने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.