पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को महागठबंधन ने अपना प्रत्याशी उतारकर दिलचस्प बना दिया है. मंगलवार को महागठबंधन की ओर से राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने नामांकन किया. बुधवार को सदन में चौधरी की टक्कर एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा के साथ होगी.
सीवान से राजद के विधायक अवध बिहारी चौधरी ने तेजस्वी यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और माले के नेता की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. दूसरी ओर एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, वीआईपी के नेता मुकेश सहनी और एनडीए के कई अन्य नेताओं के समक्ष नामांकन किया.
अंतरात्मा की आवाज से मिलेगी जीत: भाई वीरेंद्र
मनेर से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की आवाज से हम यह चुनाव जीतेंगे. बहुमत का आंकड़ा जुटाने के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि सभी विधायक अंतरात्मा की आवाज सुनकर सही और गलत का फैसला कर वोट करें.
'हमलोग चुनाव जीतेंगे. विधानसभा के अध्यक्ष हमारी पार्टी के होंगे. संख्या बल का सब खेल हो जाएगा. हम किसी को तोड़े नहीं हैं. हम हमेशा जोड़ने का काम करते हैं.'- भाई वीरेंद्र, विधायक, राजद
ऐसे होगा अध्यक्ष का चुनाव
25 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे. एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिसके चलते वोटिंग कराई जाएगी. ‘हां’ और ‘ना’ के रूप में व्हाइस वोटिंग कराई जा सकती है. अध्यक्ष तय होने पर सदन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उन्हें अध्यक्ष के आसन तक ले जाकर बैठाएंगे. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आगे सदन का संचालन करेंगे.
यह है संख्या बल
- एनडीए-125
- महागठबंधन-110
- एआईएमआईएम- 5
- बसपा- 1
- लोजपा- 1
- निर्दलीय- 1