अलीबाग : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 28 बांधों में से 26 का जल स्तर इस मानसूनी बारिश में अधिक हो गया है. जिनमें से 20 बांधों में से पानी छोड़ा जा रहा है. एक सिंचाई अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें-पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे दो करोड़ से अधिक डोज
अधिकारी ने कहा कि श्रीवर्धन में कार्ले बांध और महाड़ में खैरे बांध 98 प्रतिशत भरा हुआ है, उन्होंने कहा कि जिले के कई हिस्सों में मानसून की बारिश खत्म हो गई है.