ETV Bharat / bharat

नारदा मामला : TMC विधायक मदन मित्रा अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गाने लगे गाना - पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मदन मित्रा को नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब उन्हें SSKM अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से निकलने के बाद बाहर अपने समर्थकों से मिले और अपनी इस आजादी की खुशी गाना गाकर मनाई.

TMC विधायक मदन मित्रा
TMC विधायक मदन मित्रा
author img

By

Published : May 30, 2021, 6:02 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मदन मित्रा को नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब उन्हें SSKM अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है. लाल धोती-पंजाबी में मदन मित्रा काफी मूड में नजर आए. अस्पताल से निकलने के बाद बाहर अपने समर्थकों से मिले और अपनी इस आजादी की खुशी मनाई.

अदालत और अस्पताल से रिहाई की खुशी को उन्होंने गाकर बयां किया, जिसे सुनकर समर्थक भी झूम उठे. इतना ही नहीं, गाना गाने के दौरान वह अपने ही अकाउंट से फेसबुक पर लाइव भी थे.

TMC विधायक मदन मित्रा ने गाया गाना.

पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट से गुहार : कोरोना संक्रमित शवों का सम्मानजनक हो अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि अब वह पहले से बेहतर हैं. जिसके लिए वे अस्पताल के डॉक्टरों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं. हालांकि, अदालत के आदेश के अनुसार उन्होंने नारदा मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की.

बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारदा स्टिंग टेप मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों-सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हाकिम, TMC विधायक मदन मित्रा और शहर के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी को शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी थी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मदन मित्रा को नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब उन्हें SSKM अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है. लाल धोती-पंजाबी में मदन मित्रा काफी मूड में नजर आए. अस्पताल से निकलने के बाद बाहर अपने समर्थकों से मिले और अपनी इस आजादी की खुशी मनाई.

अदालत और अस्पताल से रिहाई की खुशी को उन्होंने गाकर बयां किया, जिसे सुनकर समर्थक भी झूम उठे. इतना ही नहीं, गाना गाने के दौरान वह अपने ही अकाउंट से फेसबुक पर लाइव भी थे.

TMC विधायक मदन मित्रा ने गाया गाना.

पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट से गुहार : कोरोना संक्रमित शवों का सम्मानजनक हो अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि अब वह पहले से बेहतर हैं. जिसके लिए वे अस्पताल के डॉक्टरों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं. हालांकि, अदालत के आदेश के अनुसार उन्होंने नारदा मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की.

बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारदा स्टिंग टेप मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों-सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हाकिम, TMC विधायक मदन मित्रा और शहर के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी को शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.